वाराणसी: वंदे भारत एक्सप्रेस में झरने की तरह बहा पानी

0

नई दिल्ली से बनारस को जाने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहली बारिश भी झेल नहीं सकी. बारिश होने के कारण सी-6 कोच की छत से पानी टपकने से यात्री भींगने लगे. छत से पानी टपकने वाली जगह पर बैठे यात्रियों को प्रयागराज के बाद वाराणसी कैंट तक अपनी सीट की जगह सुरक्षित स्थान पर खड़े होकर यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ा.

Also Read : मृतक आश्रित कोटे का दरोगा फाइल दबाकर छह माह से आश्रितों को लगवा रहा था आफिस का चक्कर, निलंबित

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पानी टपकने का वीडियो

बारिश के पानी टपकने से परेशान यात्रियों ने कोच के अंदर की तस्वीरें और वीडियो एक्स पर साझा कर दिया. वहीं रेल मंत्री, रेल मंत्रालय समेत लखनऊ डीआरएम को टैग करके इसकी शिकायत की है. वंदे भारत की ट्रेन की सी-6 कोच में सफर कर रहे शमीम रिजवी ने एक्स पर रात 10 बजे ट्वीट किया कि बारिश का पानी टपकने से उन्हें असुविधाओं का सामना करना पड़ा. रेल मंत्री, रेल मंत्रालय और लखनऊ डीआरएम अन्य को टैग करते हुए उन्होंने लिखा कि यही वंदे भारत की स्थिति है, यह कोच झरना बन गया है. छत से टपकते पानी से बचने के लिए प्रयागराज के बाद वाराणसी तक खड़े होकर सफर करना पड़ा. सामान तक भींग गए. बैठने वाली सीट भी पानी टपकने के कारण पूरी तरह से भींग गई.

डिप्टी एसएस कार्यालय में यात्रियों ने जताई नाराजगी

22415 नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस जब अपने गंतव्य कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने डिप्टी एसएस कार्यालय के समक्ष व्यवस्था पर नाराजगी जताई. यात्रियों ने बताया कि क्रू मेंबर्स से भी शिकायत की गई लेकिन कोई सहायता नहीं मिली. इस दुर्व्यवस्था से खफा रेल यात्री काफी गुस्से में दिखे. बता दें कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने इसकी जांच शुरू कर दी है. वहीं वंदे भारत के जिस बोगी से पानी टपकने की शिकायत आई थी उसको मरम्मत के लिये भेज दिया गया है.

आए दिन ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को होती है परेशानी

22415/22416 भारत की राजधानी(नई दिल्ली) से अपने संसदीय क्षेत्र में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर, 2023 में वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. वहीं पहली ही बारिश में भारत की श्रेष्ठतम ट्रेन का पानी टपकना, रेलवे की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. ट्रेन में बैठे यात्रियों के अनुसार कोच से पानी टपका नहीं रहा था बल्कि झरने की तरह यात्रियो के ऊपर गिरता रहा. इससे पूरे कोच में बैठे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके पहले भी इस ट्रेन में शिकायतें मिलती रहीं हैं. एसी कूलिंग में कमी, वाशरूम में गंदगी, खानपान की गुणवत्ता में कमी आदि शिकायतें आती रहती हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More