वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास और मंडुवाडीह तिराहे पर सोमवार को सड़क दुर्घटनाओं में ट्राली चालक समेत दो युवकों की मौत हो गई. मंडुवाडीह में ट्राली चालक की मौत से बौखलाए लोगों ने हंगामा कर दिया और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम भी किया. पुलिस के समझाने पर किसी तरह लोग शांत हुए और जाम समाप्त हुआ. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Also Read : Varanasi: संदहां रिंगरोड पर कंटेनर ने ली बाइक सवार दो युवकों की जान, एक घायल
पहली घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र में दुर्गा मंदिर रोड पर अंध विद्यालय के सामने हुई. जानकारी के अनुसार फूलपुर क्षेत्र के ताड़ी नेवादा के धीरज बेनवंशी का 24 वर्षीय बेटा अंकुर मोटरसाइकिल से लंका से भेलूपुर की ओर आ रहा था. अंध विद्यालय के सामने अचानक बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई. इसके साथ ही अंकुर का सिर दुकान की शटर से टकरा गया. सिर में गंभीर चोट के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके पास से मिले पहचान पत्र से उसकी शिनाख्त हो सकी. मौके पर पहुंंची पुलिस ने बताया कि युवक शराब के नशे में था और तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी तो वह शिवपुर मर्चरी पहुंचे. मृतक के परिजनों ने बताया कि अंकुर लंका किसी काम से आया था और वापस घर लौट कर जा रहा था.
यमदूत बनकर दौड़ रही ट्रैक्टर ट्राली ने साइकिल सवार को रौंदा
दूसरी घटना में यमदूत बनकर शहर में घूम रही ट्रैक्टर ट्राली मंडुवाडीह तिराहे पर गैस एजेंसी के ट्राली चालक विमलेश कुमार (37) को रौंदते हुए भाग निकली. विमलेश शिवपुरवां का निवासी था और सुबह साइकिल से ड्यूटी के लिए लोहता स्थित गैस एजेंसी पर जा रहा था. विमलेश जैसे ही मंडुवाडीह तिराहे से थोड़ा आगे बढ़ा तभी पीछे से जा रही ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी साइकिल पर टक्कर मार दी. विमलेश साइकिल समेत गिरा और इतने में ट्रैक्टर उसे रौंदता हुआ भाग निकला. सूचना पर गैस एजेंसी के मजदूर व परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने ट्रैक्टर व चालक को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग करते हुए मंडुवाडीह थाने के पास चक्काजाम कर दिया. थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने लोगों को किसी तरह समझा कर शांत कराया. विमलेश के दो बेटे आयुष और आदित्य हैं.