वाराणसीः सड़क हादसों में गैस एजेंसी के ट्रॉलीमैन समेत दो की गई जान

परिजनों ने लालपुर पुलिस चौकी के पास किया चक्काजाम, हंगामा

0

वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को निजी स्कूल की बस की चपेट में आने से गैस एजेंसी के ट्रॉली मैन सुरेंद्र राय (40) की मौत हो गई. दुर्घटना में मौत से बौखलाये परिजनों और आसपास के लोगों ने चक्काजाम कर हंगामा किया. उधर, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र की चित्रसेनपुर सब्जी मंडी के पास चार पहिया वाहन ने मजदूर पप्पू विश्वकर्मा (48) की जान ले ली. पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह शांत कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Also Read: वाराणसीः परिवार को बताया जा रहा है बहन के घर और ट्रेन से कटकर कर ली खुदकुशी

जानकारी के अनुसार तेलियाबाग स्थित गैस एजेंसी का ट्रॉली मैन सुरेंद्र राय दोपहर करीब ढाई बजे साईकिल से अपने घर गोईठहा गांव जा रहा था. इसी दौरान बेलवा बाबा लमही के पास कोइराजपुर स्थित निजी स्कूल की बस ने उसकी साइकिल में टक्कर मारी. सुरेंद्र लड़खड़ा कर गिरा और इतने में बस ने उसे रौंद दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना पर रोते-बिलखते परिजन और आसपास के लोग पहुंचे. लोगों ने बस चालक के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर लालपुर पुलिस चौकी के पास सड़क जाम कर दिया.

गैस एजेंसी में पैसा जमाकर सुरेंद्र जा रहा था घर

सुरेंद्र मूल रूप से बिहार के बेगूसराय का निवासी था. वह गैस वितरण का पैसा जमा करने तेलियाबाग एजेंसी गया था. वहां से वह साईकिल से अपने घर गोईठहां जा रहा था. बस तेज रफ्तार में रिंग रोड की ओर से पाण्डेयपुर की ओर जा रही थी. दुर्घटना की सूचना पर लालपुर-पाण्डेयपुर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा सहयोगियों के साथ पहुंचे और शव को दीनदयाल हॉस्पिटल शवगृह भेजवाया. मौके पर मृतक की पत्नी बबिता, उसकी दो बेटियों और दो बेटों का रो-रो कर बुरा हाल था. बताया जाता है कि स्कूल प्रबंधन बाद में पहुंचा. पुलिस की मदद से समझौते का प्रयास किया जा रहा था.

Also Read: छत्तीसगढ़: पारी लेकर पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, पांच हमलावर गिरफ्तार…

मिर्जापुर बजहां गांव का रहनेवाला था पप्पू विश्वकर्मा

उधर, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चित्रसेनपुर मंडी के पास सुबह सड़क हादसे में विजय शंकर विश्वकर्मा उर्फ पप्पू की चार पहिया वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. वह मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के बजहां गांव के हीरा विश्वकर्मा का पुत्र था. वह चांदपुर स्थित निजी कम्पनी में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. मृतक पप्पू को चार पुत्रियां व एक पुत्र है. वह राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर सब्जी मंडी के पास साधन का इंतजार कर रहा था, तभी चार पहिया वाहन उसे जोरदार धक्का मारते हुए भाग निकली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पप्पू विश्वकर्मा को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि दुर्घटना करनेवाले वाहन की सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहचान कराई जा रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More