वाराणसी – गंगा में युवक समेत दो डूबे, परिवार में मातम

24 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा में डूबने से मौत...

0

वाराणसी के भेलुपुर थाना अंतर्गत अस्सी घाट पर बुधवार की रात 24 वर्षीय एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा में डूब गया. युवक के डूबने से परिजनों में कोहराम मच गया. डूबने वाला आदित्य गोस्वामी प्रयागराज के कर्नलगंज का रहने वाला बताया जा रहा है. वह अपनी नानी के घर कपड़ा लेने के लिए वाराणसी पहुंचा था. वहीं मृतक की बहन अदिति गोस्वामी ने बताया कि पहले मेरा भाई आदित्य गोस्वामी उर्फ अमन नानी के घर पर ही रहता था.

प्रयागराज से वाराणसी था पहुंचा

प्रयागराज से कपड़ा लेने पहुंचा था. हमारी एक बुआ मिर्जापुर में रहती हैं जिनके घर पर लड़की की शादी है. मेरा भाई कपड़ा लेकर मिर्जापुर ही जाने वाला था. अदिति गोस्वामी ने बताया कि वह मामा और उनके दोस्त के साथ रात में अस्सी घाट पर पहुंचा था. लड़की ने यह भी आरोप लगाया की मां और उनके दोस्त ने भाई को नदी में नाव पर चढ़ाकर फेंक दिया. राम जी गोस्वामी उर्फ मिट्ठू और उनके दोस्त का नाम बाबू सोनकर है. इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस और एनडीआरएफ को मिली मौके पर पहुंचकर आदित्य को खोजने में जुट गए हैं. फिलहाल पुलिस आदित्य के मामा और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.समाचार लिखे जाने तक आदित्य को ढूंढा नहीं जा सका था.

दलदल में फंस कर गई किसान की जान

चौबेपुर थाने क्षेत्र के सरसौल के सामने गंगा में स्नान के दौरान किसान की दलदल में फंसकर डूबने से मौत हो गई. परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया. ग्राम पंचायत उकथी निवासी मुरारी यादव (51) रोज गंगा स्नान करते थे. बलुआ घाट पुल के पास ग्राम पंचायत सरसौल के सामने सुबह पांच बजे स्नान करने गए. इस बीच डुबकी लगाने के लिए आगे बढ़ा ही था कुछ दूर जाने पर पैर दलदल में फंस गया. धीरे-धीरे वह गंगा में डूब गया.

आसपास के लोगों ने मुरारी यादव को पानी में जाते देखा था, लेकिन कुछ ही देर बाद जब वह दिखाई नहीं पड़े तो शंका पर करीब पहुंचे. किसी तरह उन लोगों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक मुरारी ने दम तोड़ दिया था. मुरारी खेती करता था. चार भाइयों में सबसे बड़े मुरारी की मौत पर पत्नी और दो पुत्र, बेटी समेत अन्य परिजन बेसुध रहे.

ALSO READ : हिम्मत है तो सामने आओ… अंग्रेजों की तरह हमले मत करोः हेमंत सोरेन

फंदे पर लटकी मिली विवाहिता की लाश

राजातालाब क्षेत्र के जोगापुर गांव में विवाहिता ने फंदे पर लटककर जान दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं विवाहिता के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. राजातालाब थाना क्षेत्र के बढ़ैनी खुर्द गांव की रहने वाली रीता पटेल (22) की शादी जोगापुर गांव के मृत्युंजय पटेल से 2022 में हुई थी. सुबह पति मृत्युंजय पत्नी के लिए दवा लाने बाजार गया था. लौटा तो कमरे में रीता दुपट्टे के सहारे पंखे की कुंडी से लटकी हुई थी.

ALSO READ: वाराणसी में सामूहिक हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैरतंगेज खुलासा, सभी को मारी 15 गोलियां

पत्नी का शव लटकते देख मृत्युंजय चीखने चिल्लाने लगा. आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए. सूचना पाकर रीता के मायके से भाई और पिता पहुंच गए. बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए पिता दीना ने दामाद समेत अन्य के खिलाफ तहरीर दी. रीता का एक साल का बेटा रूद्र प्रकाश है.उधर, थाना प्रभारी अजीत वर्मा ने घटना के संबंध में बताया कि मायके पक्ष की ओर से तहरीर मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More