Varanasi: घरेलू कलह में टायर व्यवसायी समेत दो ने दी जान
वाराणसी के अलग – अलग क्षेत्रों में हुई घटनायें, परिवार में कोहराम
Varanasi: वाराणसी के अलग – अलग क्षेत्रों में घरेलू कलह को लेकर टायर व्यवसायी समेत दो ने आत्महत्या कर ली. हालांकि जान देने के पीछे आर्थिक तंगी की भी वजह बतायी जा रही है. टायर व्यवसायी अनंता कॉलोनी समिति में उपाध्यक्ष थे. कैंट थाना क्षेत्र की अनंता कॉलोनी निवासी राजीव कुमार आहूजा का नदेसर क्षेत्र में टायर का कारोबार है.
शनिवार की रात रात 10 बजे किसी बात को लेकर व्यससायी का अपनी पत्नी विनिसा आहूजा से विवाद हो गया. इससे क्षुब्ध होकर पत्नी घर छोड़कर कहीं चली गई. कुछ देर बाद व्यवसायी पत्नी को ढूंढने निकले, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला तो रात 11 बजे घर पहुंचे. उस समय कमरे में बेटा और बेटी पढ़ाई कर रहे थे. कारोबारी ने बच्चों को दूसरे कमरे पढ़ने के लिए भेज दिया और कमरे को अंदर से बंद कर लिया. रविवार सुबह लगभग आठ बजे दुकान का कर्मचारी चाभी लेने के लिए पहुंचा तो राजीव का कमरा अंदर से बंद था.
जांच में जुटी पुलिस
व्यवसायी के पिता रमेश चंद्र आहूजा ने कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन जवाब नहीं मिला. दुकान का कर्मचारी बगल के मकान से खिड़की में झांका तो राजीव फंदे पर लटके हुए थे. बड़े भाई डिंपल और पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो पंखे की कुंडी में पत्नी के दुपट्टे के सहारे राजीव लटके हुए थे और बेड पर छोटा टेबल भी था. कैंट पुलिस की पूछताछ में पिता रमेश चंद्र आहूजा ने बताया कि रात में पत्नी से विवाद हुआ था. 10 वर्ष का एक बेटा और 6 वर्ष की बेटी है. अनंता कालोनी समिति में उपाध्यक्ष था. कैंट एसीपी विदुष सक्सेना ने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मौके पर पत्नी भी पहुंच गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
मां के डांटने से नाराज थी युवती
इसी तरह लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव के सामने युवती ने काशी एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी. मां की डांट से नाराज होकर युवती ने यह आत्मघाती कदम उठाया. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की है. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फत्तेगंज निवासी रमाशंकर यादव की पुत्री प्रीती यादव (20) की सुबह बर्तन धुलने को लेकर मां से कहासुनी हो गईं, चूल्हा पर खाना पकाने के दौरान बर्तन अधिक जल गया था.
Also Read: INCIDENT: तेज रफ्तार ने ढाया कहर, 6 की मौत
जिसे लेकर मां ने प्रीती से कहा कि अच्छे से धुल दो; इसे लेकर मां और बेटी में विवाद हुआ और कुछ देर बाद प्रीती चुपचाप घर से निकल गई. बनकट गांव के पास पहुंची और गोरखपुर से दादर जा रही काशी एक्सप्रेस के नजदीक आते ही वह कूद गई. घटनास्थल पर किसी ने पहचान नहीं किया. काफी देर तक बेटी की खोज में परिजन निकले तो उन्हें इस हादसे के बारे में जानकारी ली. घटनास्थल पर पहुंचे तो प्रीती का शव देख फफक पड़े. पुलिस के अनुसार परिजनों ने पूछताछ में बताया कि मां की डांट से नाराज होकर युवती ने यह कदम उठाया. हालांकि पुलिस अपने स्तर से भी घटना की जांच कर रही है.