वाराणसी: वीरभानपुर हाइवे में ट्रक ने राजमिस्त्री को रौंदा, मौके पर हुई मौत
पुलिस ने दो किमी तक पीछा कर ट्रक को रोका, चालक और खलासी हिरासत में
राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर हाईवे पर मंगलवार की शाम को लगभग 6 बजे सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आने से बीरभानपुर निवासी 60 वर्षीय बद्री पटेल की मौत हो गई. बद्री पटेल राजगीर मिस्त्री थे. दुर्घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. इसके बाद रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे. दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश था. पुलिस ने किसी तरह परिवार के लोगों और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
Also Read: वाराणसी: इंदिरा नगर में चोरों ने दिनदहाड़े घर खंगाला, लाखों का माल किया पार
जानकारी के अनुसार राजगीर मिस्त्री बद्री पटेल शहर में काम करने गये थे. वह आटो से वीरभानपुर उतरे. हनुमान मंदिर के पास दुकान पर बैठकर चाय की और कुछ लोगों से बातचीत की. इसके बाद पैदल घर जाने के लिए निकले. अभी वह सड़क पार कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार में राजातालाब की तरफ से आये ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया. वह गिरे और इतने में उन्हें कुचलते हुए चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. इस हादसे में बद्री पटेल की मौके पर ही मौत हो गई.
पति के मौत की सूचना मिलते पत्नी हुई बदहवास
उधर, किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने भाग रहे ट्रक का पीछा कर लिया. करीब दो किलोमीटर दूर रखौना के पास पुलिस ने ट्रक को रोक लिया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही ड्राइवर व खलासी को हिरासत में ले लिया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर राजातालाब थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा और कस्बा चौकी प्रभारी अविनाश कुमार सिंह सहयोगियों के साथ पहुंचे थे. मृतक बद्री पटेल को दो पुत्र संजय पटेल और गोविंद पटेल हैं. पति के मौत की सूचना मिलते ही पत्नी हीरामनी की हालत बदहवासों जैसी हो गई. इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई.