वाराणसी: 9 थानेदारों का ट्रांसफर, कई भेजे गए गैर जनपद

0

वाराणसी: कमिश्नरेट के नौ थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. पुलिस कमिश्नर कार्यालय से इस बदलाव के बारे में शनिवार देर रात की जानकारी दी गई. किए गए बदलाव में चेतगंज थाना प्रभारी रहे डॉक्टर आशीष मिश्रा को पुलिस लाइन भेजा गया है. वाराणसी में लंबा समय बिताने के बाद उन्हें अब गैर जनपद भेजा जाएगा. वहीं कपसेठी थाना प्रभारी रहे बांकेलाल को पुलिस लाइन भेजा गया है . उनका तबादला अब जीआरपी में किया जाएगा.

जिले में की गई अदला-बदली

दूसरी ओर वाराणसी में ही चौबेपुर थाना प्रभारी विद्या शंकर शुक्ला को शिवपुर थाने का क्राइम इंस्पेक्टर बनाया गया है. वहीं पुलिस लाइन से दिलीप कुमार मिश्रा को चेतगंज थाना प्रभारी बनाकर भेजा गया है. डीसीपी वरुणा ज़ोन कार्यालय में कार्यरत अरविंद कुमार सरोज को कपसेठी थाने की कमान दी गई है. रामनगर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा को चौबेपुर थाना प्रभारी बनाया गया है. पुलिस लाइन में ड्यूटी कर रहे अनिल कुमार शर्मा को रामनगर थाना प्रभारी बनाया गया है. पर्यटक थाना प्रभारी दयाशंकर सिंह को एएचटीयू थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं एएचटीयू थाना प्रभारी रहे योगेंद्र प्रसाद को पर्यटक थाने की कमान सौंपी गई है.

कई IAS और IPS के हुए तबादले…

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में लगातार तबादला एक्सप्रेस चल रही है. आईएएस और आईपीएस के साथ पुलिस विभाग के अधिकारियों के ट्रांसफर किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर देर रात 7 डिप्टी एसपी का ट्रांसफर किया गया है. इसमें गाजियाबाद, गोरखपुर और बस्ती जिले में डिप्टी एसपी अफसर पोस्ट किए गए है. इसमें डिप्टी एसपी रवि कुमार, अजय कुमार सिंह, नितिन तनेजा शामिल हैं.

ALSO READ : पेट में न हो कीड़े… बच्चों को खिलाई गई दवा …

गाजियाबाद एसीपी को गोरखपुर में तैनाती

बता दें कि गाजियाबाद एसीपी को गोरखपुर में तैनाती दी है है. वहीं, अमेठी के डिप्टी एसपी अजय कुमार सिंह को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी बनाया गया है. डिप्टी एसपी सिद्धार्थनगर दरवेश कुमार को गोरखपुर में डिप्टी एसपी और गोरखपुर के डिप्टी एसपी नितिन तनेजा को एसीपी सुरक्षा वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट बनाया गया है. इसके अलावा डिप्टी एसपी रेलवे मुरादाबाद देवी दयाल को डिप्टी एसपी एलआईयू गोरखपुर, डिप्टी एसपी पीटीसी सीतापुर अनिल कुमार वर्मा को डिप्टी एसपी रेलवे मुरादाबाद और संजय सिंह को डिप्टी एसपी बस्ती बनाया गया है.

ALSO READ: Hindenberg Report: अडानी मामले में हिंडेनबर्ग ने फोड़ा बम, SEBI को लेकर उठाए सवाल…

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More