वाराणसी: कल से बदल जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था, नहीं खडी होंगी प्राइवेट बसें
रोज -रोज के जाम से वाराणसी शहर को मुक्ति दिलाने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए रोडवेज, प्राइवेट व टूरिस्ट बसों के रूट का नए सिरे से निर्धारण किया गया है. एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया है कि रोडवेज के अतिरिक्त प्राइवेट और टूरिस्ट बसों का शहर में मुड़ैला तिराहा से आगे प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. लहरतारा में प्राइवेट बसें नहीं खडी की जाएंगी.
उन्होंने बताया, टूरिस्ट बसें रोजाना रात नौ बजे से सुबह नौ बजे तक ही यात्रियों को लेने और छोड़ने के लिए छावनी क्षेत्र स्थित होटलों तक जा सकेंगी. यह व्यवस्था 20 जुलाई की सुबह से प्रभावी होगी. नियम का पालन न करने वाली बसों के मालिकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा वैवाहिक समारोह इत्यादि में बसों के प्रवेश के लिए पुलिस उपायुक्त यातायात के कार्यालय से अनुमति लेना आवश्यक होगा.
अलग-अलग जिलों से आने वाली रोडवेज की बसों का रूट
• सोनभद्र और मिर्जापुर से आने वाली बसें अमरा अखरी, मोहनसराय, मुड़ैला तिराहा, लहरतारा चौराहा, कैंसर हास्पिटल होते हुए कैंट स्टेशन स्थित रोडवेज बस स्टैंड जाएंगी. इसी मार्ग से वह वापस सोनभद्र और मिर्जापुर जाएंगी.
• प्रयागराज से आने वाली बसें मोहनसराय, मुड़ैला तिराहा, लहरतारा चौराहा, कैंसर हास्पिटल होते हुए कैंट स्टेशन स्थित रोडवेज बस अड्डा आएंगी. इसी मार्ग का प्रयोग कर वह वापस प्रयागराज जाएंगी.
• जौनपुर, आजमगढ़ व गाजीपुर से आने वाली बसे रिंग रोड होते हुए हरहुआ चौराहा, गिलट बाजार, सेंट्रल जेल रोड तिराहा से फुलवरिया फ्लाईओवर, लहरतारा चौराहे से बांए मुड़ कर, कैंसर हास्पिटल होते हुए कैंट रोडवेज बस अड्डा जाएंगी. वापसी के दौरान लहरतारा, बौलिया चौराहा होते हुए फुलवरिया फ्लाईओवर का प्रयोग कर जौनपुर, आजमगढ़ व गाजीपुर जाएंगी.
• रोडवेज की सभी बसों को बस अड्डे के अंदर ही खड़ा किया जाएगा. बसों को बस अड्डे के बाहर सड़क पर खड़ा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 5 की मौत…
प्राइवेट बसों के लिए रूट…
• सोनभद्र और मिर्जापुर से आने वाली प्राइवेट बसें अमरा अखरी होते हुए मोहनसराय से मुड़ैला तिराहा तक ही जाएंगी.
• प्रयागराज से आने वाली प्राइवेट बसें मोहन सराय से मुड़ैला तिराहा तक ही जाएंगी.
• जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर से आने वाली प्राइवेट बसें रिंग रोड होते हुए हरहुआ चौराहा, गिलट बाजार, सेंट्रल जेल रोड तिराहा से फुलवरिया फ्लाईओवर, लहरतारा चौराहे से दाएं मुड़कर मुड़ैला तिराहा जाकर सवारी उतारेंगी.
• प्राइवेट बसें सवारी मुड़ैला पर उतार कर स्वयं के पार्किंग स्थल खड़ी होंगी. सड़क पर प्राइवेट या टूरिस्ट बस खड़ी मिलेगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.