वाराणसीः हाईवे पर तीन गाड़ियों की जोरदार भिड़ंत, महिला डॉक्टर की मौत, चालक गंभीर
प्रयागराज से जल लेकर काशी आनेवाले दर्शनार्थियों के लिए एक लेन किया गया है आरक्षित
राजातालाब थाना क्षेत्र के वीरभानपुर हाईवे स्थित साईं बाबा मंदिर के पास रविवार की दोपहर में तेज रफ्तार ट्रक, ऑटो और स्विफ्ट डिजायर कार में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि आटो और कार के परखचे उड़ गये. इस हादसे में रोहनिया थाना क्षेत्र के खनाव निवासी ऑटो ड्राइवर सुरेश कुमार गोंड़ (45), बांदा जिला के बिजली खेड़ा निवासी आटो सवार महिला डॉक्टर आशीष गौतम (35) गंभीर रूप से घायल हो गए.
Also Read: अयोध्या रेप कांड: राजनीतिकरण का मंसूबा नहीं होना चाहिए कामयाब- अखिलेश
बिहार निवासी स्विफ्ट डिजायर कार सवार दिलीप सिंह और शत्रुघ्न सिंह को एयर बैग खुल जाने की वजह से हल्की चोटें आईं. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे राजातालाब एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव थाना प्रभारी अजीत वर्मा व चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार सिंह ने ऑटो सवार दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से भेजकर बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के गंभीर रूप से घायल डॉक्टर आशीष गौतम नामक महिला डाक्टर की मौत हो गयी.
Also Read: वाराणसी में एक फिर गंगा का जलस्तर बढ़ा… डूबे घाट और खतरे का निशान
मिर्जामुराद में पीएचसी की डाक्टर थीं आशीष गौतम
जानकारी के अनुसार बांदा जिले के बिजली खेड़ा निवासी राजेश कुमार की पत्नी डॉक्टर आशीष गौतम आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मिर्जामुराद क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर के पद पर कार्यरत थीं. ड्यूटी से लौटते समय ऑटो पर सवार होकर मिर्जामुराद से मोहनसराय की तरफ जा रही थीं तभी हादसा हो गया. दुर्घटना के दौरान हाईवे के दोनों तरफ जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतार लग गयी. हादसे के कारण करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा.
Also Read: सरकारी घर में प्रेमी के साथ पकड़ी गई महिला इंस्पेक्टर
सूचना पर मौके पर पहुंचे एनएचआई और राजातालाब पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को क्रेन की मदद से किनारे हटाकर सुचारू रूप से वाहनों का आवागमन चालू कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सावन मास में कांवरियों के लिए हाईवे का एक रूट सुरक्षित होने के बाद हाईवे के एक ही रूट पर दोनों तरफ वाहनों की आवागमन हो रहा है. वाहनों की रफ्तार तेज होती है, ऐसे में हादसों का सिलसिला जारी है.