अयोध्या रेप कांड: राजनीतिकरण का मंसूबा नहीं होना चाहिए कामयाब- अखिलेश

0

लखनऊ: प्रदेश में अब अयोध्या रेप कांड ( AYODHYA RAPR CASE ) को लेकर सियासत गरमा गई है. इस मामले में समाजवादी पार्टी ( SAMAJWADI PARTY )  लगातार BJP पर हमलावर है वहीं, भाजपा की तरफ से कहा जा रहा है कि आरोपी अयोध्या के सांसद का करीबी है. इस मामले में सपा की ओर से आरोपी और पीड़िता का नार्कों टेस्ट कराने की मांग की है. वहीं, इसको लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने “सैफई परिवार” पर निशाना साधा है. अब अखिलेश ने कहा कि बदनीयत लोगों का इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होना चाहिए.

अखिलेश ने किया ट्वीट…

इस मामले में अखिलेश यादव ने आज एक बार फिर ट्वीट किया और लिखा कि बलात्कार पीड़िता के लिए सरकार अच्छे-से-अच्छा चिकित्सीय प्रबंध कराए. बालिका के जीवन की रक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की है. माननीय न्यायालय से विनम्र आग्रह है कि स्वत: संज्ञान लेकर स्थिति की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए अपने पर्यवेक्षण में पीड़िता की हर संभव सुरक्षा सुनिश्चित करवाएं.

अखिलेश ने की DNA टेस्ट की मांग…

अखिलेश ने कहा कि कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए. जो भी दोषी हो उसे क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए, यही न्याय की मांग है.

Also Read: जानें कौन है इतिहास रचने वाली धावक जूलियन अल्फ्रेड, जिन्होंने सेंट लूसिया को दिलाया ओलंपिक में पहला पदक

केशव का अखिलेश पर पलटवार…

दूसरी ओर इसको लेकर केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सपा मुखिया को अपना वोट बैंक ख़राब होने की चिंता है. डिप्टी सीएम ने कहा- “कांग्रेस के मोहरा श्री अखिलेश यादव निषाद समाज की पीड़ित बेटी के मामले में पहले आप PDA भूल DNA , अब न्यायालय की बात कर गुमराह न करें. आपको वोट बैंक के नाराज़ होने की चिंता है. प्रदेशवासियों को दोषी को दंड पीड़ित को न्याय दिलाने की अपेक्षा है. सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी.

Also Read : जाति जीवी जिसे बिना जाति पूछे करानी है गणना, कंगना रनौत का राहुल पर कटाक्ष

केशव का हो नार्को टेस्टः शिवपाल

इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने पीड़िता और आरोपी के नॉर्को टेस्ट की मांग का समर्थन किया है. शिवपाल ने कहा था, “मैं अयोध्या के घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं व साथ ही पवन पांडेय द्वारा किए गए नार्को टेस्ट की मांग का समर्थन भी करता हूं. उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि संवदेनशील विषयों पर घटिया राजनीति कौन कर रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More