21 दिनों में 33 हजार भवन स्वामियों ने जमा किये 12 बारह करोड़ रुपए गृहकर

वाराणसी नगर निगम की छूट की योजना का गृहस्वामियों ने उठाया लाभ,

0

वाराणसी नगर निगम नगर के भवन स्वामियों को गृहकर जमा करने पर 10 प्रतिशत की छूट दे रहा है. इसकी अवधि 30 सितम्बर तक है. ऐसे में भवन स्वामी इस छूट का लाभ उठा रहे हैं. गृहकर जाम करने पर छूट की योजना 21 जूलाई से शुरू हुई है. पिछले 11 अगस्त तक 33 हजार भवन स्वामियों ने इसका लाभ उठाया है. अबतक निगम के गृहकर मद में 12 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं. निगम की यह योजना उसके आर्थिक ढांचे को मजबूत करने में सहायक तो हैं ही छूट के चक्कर में गृहस्वामी भी बकाये के झंझट से मुक्ति पा रहे हैं.

Also Read- बनारस में बांग्लादेश के खिलाफ युवा समाजसेवी संगठन ने फूंका पुतला

जमा की गई गृहकर धनराशि

आदमपुर जोन के 4900 भवन स्वामियों ने 81.62 लाख रुपये, भेलूपुर जोन के 8572 भवन स्वामियों ने 2.74 करोड़, दशाश्वमेध जोन के 6462 भवन स्वामियों ने 3.31 करोड़, कोतवाली जोन के 3142 भवन स्वामियों ने 1.35 करोड़, वरूणापार जोन के 9812 भवन स्वामियों ने 3.85 करोड़ और रामनगर जोन के 112 भवन स्वामियों ने 1.39 लाख रुपये की धनराशि गृहकर के मद में जमा की है.

Also Read-भारतीय शास्त्रीय संगीत के अप्रतिम आचार्य थे पं० रामाश्रय झा ‘रामरंग’ 

वहीं नगर निगम द्वारा भवन स्वामियों की सुविधा के लिये आनलाईन व्यवस्था की गयी है, जिससे कोई भी भवन स्वामी अपने भवन का गृहकर नगर निगम, वाराणसी के वेबसाइट www.nnvns.org.on पर जाकर घर बैठे अपना गृहकर जमा कर सकता है. नगर आयुक्त द्वारा भवन स्वामियों से अपील की गयी है कि वे अपने भवन का गृहकर शीघ्र जमा कर नगर निगम द्वारा दी जा रही छूट का लाभ उठाएं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More