Varanasi : परिवारवालों को कमरे में बंद कर चोर ले उड़े लाखों का माल

वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के परमंदापुर गांव में दो लाख नकदी समेत लाखों के आभूषण चोरी

0

वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के परमंदापुर गांव में रविवार की रात चोर परिवारवालों को कमरे में बंद कर लाखों के नकदी और आभूषण ले गये. सोमवार की सुबह घर में बंद परिवारवालों के शोर मचाने पर आसपास के लोगों की नींद खुली तब जाकर वह बाहर आ सके. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच की औपचारिकता पूरी कर लौट गई. ग्रामीणां का कहना है कि क्षेत्र में कई चोरियां हो चुकी हैं. पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौंसले बुलंद हैं.

Also Read : Lucknow ke Raam: नवाबों की नहीं, लखन की नगरी है लखनऊ ….

गांव में कैलाश पटेल के परिवार के लोग भीषण ठंड में कमरों में दुबके हुए थे. इसी दौरान चोर छत से होकर आंगन में उतरे. परिवारवाले जिन दो कमरों में सो रहे थे उनकी कुंडी बाहर से बंद कर दी. इसके बाद चोरों ने बारी-बारी के तीन कमरों और आलमारी को खंगाला. यही नही चोर कमरे से बक्सा और अटैची उठाकर लेते गये. इस दौरान कमरों में सो रहे परिवारवालों को भनक तक नही लगी.

नींद खुली तो बाहर से बंद मिला दरवाजा

परिवारवालों की भोर में जब नींद खुली तो दरवाजा बाहर से बंद था. इसके बाद दोनों कमरों में बंद कैलाश और उनके परिवार के लोग शोर मचाने लगे. शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे तब सभी बाहर आ सके. देखा कि तीन कमरों के समान अस्त-व्सस्त हैं. आलमारी खुली और बक्सा, अटैची गायब है. बाद में घर से दो सौ मीटर दूर पर टूटा बक्सा और अटैची मिली. चोर उसमें रखे कीमती सामान ले उड़े थे. गृहस्वामी कैलाश पटेल के अनुसार चोर दो लाख रूपये, डेढ किलो चांदी के करधनी, ढरकौवा, चेन, दो जोड़ा ककनी, बागुरी के अलावा 15 ग्राम सोने की चेन, एक जोड़ा टप्स आदि चोर ले गये हैं.

जंसा में ताबड़तोड़ चोरियां, ग्रामीणों में रोष

बता दें कि जंसा थाना क्षेत्र चोरों का मुफीद ठिकाना बन गया है. आयेदिन चोरी और ठगी की घटनाएं हो रही हैं. पुलिस चोरों पर नकेल कसने में नकामयाब रही. पिछले माह परसीपुर प्राथमिक विद्यालय से चोर सब्मर्सिबल पम्प खोल ले गये. जगापट्टी गांव में सुजीत कुमार यादव, अजय यादव, जितेंद्र राम, मन्नर यादव पेंडुका में संतोष यादव, सेरई यादव (अवकाश प्राप्त सब इंस्पेक्टर), परसीपुर में गायत्री देवी (आशा बहू),संतोष सरोज, बौद्ध मंदिर, भुइली में राजपति सिंह, युगल बिहारी इंटर कालेज में कम्प्यूटर समेत काफी सामान चोरी हो गये. पुलिस किसी चोरी का खुलासा नही कर सकी. पुलिस की निष्क्रियता से एक ओर जहां चोरों के हौंसले बुलंद हैं वहीं ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More