वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के इंद्रानगर कॉलोनी में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरों ने मकान का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. परिवार के लोग सुबह ही कालिका गली स्थित पुराने मकान की मरम्मत कराने गये थे. शाम को लौटे तो चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला था.
Also Read: खुशखबरीः वाराणसी को यूपी हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में पहला स्थान
जानकारी के अनुसार परिजनों के बाहर जाते ही चोर ताला तोड़कर अंदर घुस गए और लाखों रुपए कैश सहित लाखों के जेवरात पार कर दिया. देर शाम को जब परिजन घर लौटे तो ताले टूटे और सारा सामान बिखरा हुआ था. परिजनों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और मौके से साक्ष्य जुटाए. चोरों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
जर्जर हो चुका है शशि शेखर का पैतृक मकान
इस मामले में भुक्तभोगी शशि शेखर शुक्ला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के कालिका गली निवासी शशि शेखर शुक्ला का पैतृक मकान जर्जर हो गया है. वह प्रशासन की अनुमति पर कई दिनों से घर की मरम्मत करा रहे हैं. निर्माण कार्य के चलते शशि ने इंद्रानगर कॉलोनी निवासी जीएन मिश्रा का आवास किराए पर लिया है और वहीं परिवार के साथ रहते हैं. यही पर उन्होंने सारा सामान भी शिफ्ट कर दिया था. शुक्ला परिवार समेत अक्सर सुबह कालिका गली स्थित पुराने घर जाते और शाम को लौटते रहे. इसकी भनक चोरों को लग गई थी. मंगलवार को दोपहर में सभी सदस्य किराये के आवास के ताले बंद कर कालिका गली चले गए.
Also Read: नाबालिग से दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट में 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार
आलमारी का टूटा था लॉक, सारे जेवरात गायब
शाम को जब लौटे तो चोर पूरा घर खंगाल चुके थे. अलमारी का लॉक भी टूटा था और सारे जेवरात गायब थे. चोरी की सूचना पर कॉलोनी के लोग भी आवास पर जुट गए. पुलिस की जांच के दौरान सीसीटीवी में कुछ संदिग्ध युवक कॉलोनी में नजर आए हैं, उनकी तलाश जारी है. पुलिस की माने तो पिछले कई दिनों से रेकी करने वाले चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना से कॉलोनी में दहशत है.