Varanasi : नये साल पर रहेगा इन मार्गों पर यातायात प्रतिबंध, यह रहेगी व्यवस्था
वाराणसी में नये साल पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन, काशी के घाट और सारनाथ में दर्शन-पूजन व घूमनेवालों की भीड़ के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के प्रबंध किये गये हैं. काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए काशी आनेवाले दर्शनार्थियो की भीड़ के मद्देनजर यातायात प्रतिबंध लागू किये गये हैं. इसके साथ ही विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रतिबंध और वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है. एक जनवरी को बाबा विश्वनाथ के धाम और गंगा घाटों पर भारी भीड़ उमड़ेगी. इसके मद्देनजर सोमवार की रात 10 बजे तक शहर में रूट डायवर्जन लागू रहेगा. एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने लोगों से रूट डायवर्जन प्लान का पालन करने की अपील की है.
वाहनों पर प्रतिबंध और पार्किंग की व्यवस्था
-लंका-अस्सी तिराहा स्थित बैंक औफ बड़ौदा तिराहा से अस्सी के तरफ कोई चार पहिया व तीन पहिया वाहन नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को रवींद्रपुरी की तरफ डायवर्ट करा दिया जाएगा या सड़क के किनारे वाहन खड़े कराए जाएंगे.
-शिवाला स्थित अग्रवाल तिराहा से सभी वाहनों को अस्सी की ओर नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को रवींद्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर कीनाराम आश्रम के सामने खड़ा कराया जाएगा.
-कीनाराम स्थल तिराहा से किसी वाहन को अग्रवाल तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा जो जल संस्थान या खोजवा होकर कमच्छा, रथयात्रा को जाएंगे.
– भेलूपुर चौराहा से चार पहिया व तीन पहिया वाहन को सोनारपुरा की तरफ नहीं जाने दिये जाएंगे. इन वाहनों को विजया तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा. थाना भेलूपुर के सामने से हल्के व दो पहिया वाहन रेवड़ी तालाब होते हुए जयनारायण इंटर कॉलेज तक आएंगे और आगे रामापुरा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएगा.
– सोनारपुरा चौराहा से चार पहिया व तीन पहिया वाहनों को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
– गुरुबाग तिराहा से किसी भी प्रकार के चार पहिया व तीन पहिया वाहनों को लक्सा होकर रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को नीमामाई व कमच्छा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
– लक्सा तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को गुरुबाग तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
– रामापुरा चौराहा से गौदोलिया की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा. इन वाहनों को लक्सा और बेनिया तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
– गौदोलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन व दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को रामापुरा और सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा. दोपहिया वाहनों को गोदौलिया स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा.
– बेनिया तिराहा से किसी भी वाहन को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिये जाएंगे. चार पहिया प्राइवेट वाहनों को बेनिया पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा. तीन पहिया वाहन को पियरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
– लहुराबीर चौराहा से चार व तीन पहिया वाहनों को बेनिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को मलदहिया चौराहा और काशिका तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
– मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को थाना चौक होते हुए गौदोलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. सभी वाहनों को कबीरचौरा और विशेश्वरगंज तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा. चार पहिया वाहन मैदागिन स्थित टाउनहॉल पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे.
– विशेश्वरगंज तिराहा से मच्छोदरी की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को विश्वेश्वरगंज तिराहा से आगे नही जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को गोलगड्डा तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
– भदऊं चुंगी तिराहा से भैसासुर घाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं आने दिया जाएगा. इन वाहनों को रेलवे कॉलोनी के मैदान में खड़ा कराया जाएगा.
– सूजाबाद पलिस चौकी से वाहनों को राजघाट की तरफ नहीं आने दिया जाएगा. इन वाहनों को रामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा जो लंका मैदान में खड़े कराए जाएंगें.
यातायात प्रतिबंधित वाहन क्षेत्र
– सूजाबाद से राजघाट पुल, नमो घाट की तरफ.
– भदऊं चुंगी से राजघाट पुल और भैसासुर घाट की तरफ.
– कज्जाकपुरा कूड़ाघर से गोलगड्डा, विशेश्वरगंज की तरफ.
– गोलगड्डा से विशेश्वरगंज मैदागिन की तरफ.
– मैदागिन से बुजानाला, गोदौलिया की तरफ.
– अस्सी से रविदास घाट की तरफ.
– होटल ब्राडवे तिराहा से अग्रवाल तिराहा और सोनारपुरा से गौदोलिया की तरफ.
– पिपलानी तिराहा से मैदागिन चौराहे की तरफ.
– लहुराबीर चौराहे से बेनिया तिराहे की तरफ.
यातायात प्रतिबंधित वाहन क्षेत्र
– सूजाबाद से राजघाट पुल, नमो घाट की तरफ।
– भदऊं चुंगी से राजघाट पुल और भैसासुर घाट की तरफ।
– कज्जाकपुरा कूड़ाघर से गोलगड्डा, विशेश्वरगंज की तरफ।
– गोलगड्डा से विशेश्वरगंज मैदागिन की तरफ।
– मैदागिन से बुजानाला, गोदौलिया की तरफ।
– अस्सी से रविदास घाट की तरफ।
– होटल ब्राडवे तिराहा से अग्रवाल तिराहा और सोनारपुरा से गौदोलिया की तरफ।
– पिपलानी तिराहा से मैदागिन चौराहे की तरफ।
– लहुराबीर चौराहे से बेनिया तिराहे की तरफ।