वाराणसी : अस्सी घाट पर गंगा में डूबा झारखंड का किशोर, मचा कोहराम

परिवारवालों के साथ आया था वाराणसी घूमने

0

वाराणसी के भेलुपुर थाना क्षेत्र के अस्सी घाट पर उस समय सनसनी फैल गई जब झारखंड निवासी बॉबी नामक 17 वर्षीय किशोर गंगा में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किशोर परिजनों के साथ गंगा में स्नान कर रहा था. इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में समा गया. यह भी बताया जा रहा है कि परिवार के साथ उसे स्नान करते देख जल पुलिस ने मना किया था, लेकिन नही माना. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है.

Also Read: सनसनी : भीख मांगनेवाली किशोरी ने आईपी विजया मॉल के सामने लगाई फांसी, हत्या का आरोप

जल पुलिस ने बताया कि किशोर अपने परिवार के साथ घाट पर नहा रहा था. यह देख उन्होंने मना किया. इस पर किशोर ने कहाकि वह साहनी है और उसे तैरना आता है. फिर भी जल पुलिस ने उसे और उसके परिवार को चेताया कि बैरिकेडिंग के अंदर ही स्नान करें. बाहर खतरा हो सकता है. पुलिस ने बताया कि उसके साथ 3-4 लोग स्नान कर रहे थे.

जैसे ही पुलिस बढ़ी आगे, डूब गया किशोर

जब पुलिस ने किशोर को मना किया गया और उसने बताया कि वह तैराकी जानता है तो पुलिस आश्वस्त हो गई. इसके बाद जल पुलिस जैसे की आगे बढ़ी तुरंत उसके परिजनों में अफरातफरी का माहौल हो गया. यह देख पुलिस लौटकर आई तो परिवार ने बताया कि हमारा लड़का डूब गया. किशोर के साथ आये धर्मवीर ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ वाराणसी घूमने आए थे. अस्सी घाट पर पहुंचकर वह सभी गंगा स्नान कर रहे थे. इसी दौरान बॉबी डूब गया. वह कक्षा दस का छात्र था.

Also Read: IIT-BHU रेप कांड के आरोपितों को जमानत पर फूटा छात्रों का गुस्सा

परिवार का इकलौता बेटा था बॉबी

उसके पिता श्रवण कुमार खेती करते हैं. बॉबी परिवार का इकलौता बेटा था. उसकी दो बहने हैं. जल पुलिस ने स्थानीय मांझी समाज के लोगों की मदद से गंगा में डूबे युवक को बाहर निकलवाया. उसके बाहर निकाले जाने के बाद उसे बचाने की काफी कवायत की गई. आनन फानन में उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गौरतलब है कि अस्सी और तुलसी घाट पर इससे पहले भी कई युवक और किशोरों की डूबने से मौत हो चुकी है. बाहर से आकर स्नान करनेवालों को स्थानीय मल्लाह और पुलिस चेताती रहती है. कुछ लोगों पर तो उनके समझाने का असर होता है लेकिन कई लोग उनकी सलाह को नजरअंदाज कर देते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More