Varanasi Suicide Case : मौसी के फ्लैट में बीएससी की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान
Varanasi Suicide Case : वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के रोहित नगर स्थित मंगलम अपार्टमेंट में अपनी मौसी के यहां बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा ने बुधवार को फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना के बाद पहुंची लंका पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने छानबीन की। छात्रा के इस आत्मघाती कदम से परिजन भी सकते में है, क्योंकि दो दिन पहले छात्रा का जन्मदिन था और वह काफी खुश थी.
चंदौली की थी रहने वाली
चंदौली के बबुरी थाना क्षेत्र के बिठ्वल निवासी 19 वर्षीय वैशाली सिंह उर्फ किशु तीन बहनों में सबसे बड़ी थी. मां का वर्ष 2014 में और पिता का 2021 में निधन हो गया था. इसके बाद तीनों बहनें अपनी दो मौसी के यहां रहती थीं। वैशाली अपनी बड़ी मौसी शिक्षिका विनीता सिंह के मंगलम अपार्टमेंट के दूसरे तल के फ्लैट पर रहती थी और शहर के ही एक निजी महाविद्यालय में बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. सुबह मौसी विनीता सिंह अपने प्राथमिक विद्यालय गाजीपुर के सैदपुर गईं. जब लौटी तो काफी खटखटाने के बाद भी फ्लैट का दरवाजा नहीं खुला.
Also Read : ट्रक के धक्के से आग का गोला बनी बस, 12 जिंदा जले
पुलिस ने दरवाजा तोडकर शव उतारा
इसके बाद विनीता सिंह ने अपने बेटे शाश्वत को जानकारी दी. अनहोनी मानते हुए शाश्वन ने घटना की जानकारी लंका पुलिस को दी। मौके पर इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा फोर्स के साथ पहुंचे और दरवाजा तोड़ा गया तो कमरे के अंदर पंखे की कुंडी में दुपट्टे के सहारे वैशाली फंदे पर लटकी हुई मिली.
मौसी विनीता सिंह के बेटे शाश्वत ने बताया कि वैशाली का दो दिन पहले 25 दिसंबर को जन्मदिन था. सभी लोगों ने मिलकर उसका जन्मदिन मनाया और वह बहुत खुश थी. जबकि बुधवार को उसकी छोटी बहन मयूरी का जन्मदिन था. जन्मदिन मनाने के लिए वैशाली अपने कॉलेज भी नहीं गई. वैशाली की दोनों छोटी बहनें मयूरी औ जस्सी अपनी दूसरी मौसी आरती सिंह के यहां करौंदी में रहती हैं. वैशाली के माता-पिता दोनों शिक्षक थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है.