वाराणसी : पश्चिम बंगाल के शातिर चोर को एसटीएफ ने दबोचा

रायगंज थाना क्षेत्र के बंद मकान से की थी करीब 41 लाख के नकदी, गहनों और बर्तनों की चोरी

0

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार को शातिर चोर अर्जुन पासवान को चोरी के साढ़े दस लाख (10,50,000) रूपये के साथ वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया. अर्जुन पासवान पश्चिम बंगाल के उत्तर दीनाजपुर जिले के रायगंज थाना क्षेत्र के शक्तिनगर का निवासी है. वह चितईपुर थाना क्षेत्र के नेवादा सुन्दरपुर में अपनी बहन के यहां छिपकर रह रहा था. मुखबिर की सूचना पर उसकी गिरफ्तारी हुई. इसने पिछले दिनों रायगंज क्षेत्र के नेताजी पल्ली निवासी सुभाशीष कुंडू के घर से 5,85,000 रूपये 25 लाख के सोने के जेवरात और 10 लाख के कांसा धातु के बर्तन चुराये थे. पुलिस आभूषण, नकदी और अन्य सामानों की बरामदगी के लिए उससे पूछताछ कर रही है.

Also Read: IIT-BHU ने पारंपरिक मीटरों को स्मार्ट में बदलने वाला डिवाइस किया विकसित

जानकारी के अनुसार पिछले 20 अप्रैल को पेपर के थोक व्यापारी और पश्चिम बंगाल के उत्तर दीनाजपुर के रायगंज क्षेत्र के नेताजी पल्ली निवासी सुभाशीष कुण्डू अपनी पत्नी का ईलाज कराने बैंगलूरू गए थे. जब वह 18 मई को वापस आए तो पता चला कि उनके घर भीषण चोरी हो गई है. सुभाशीष कुण्डू ने 20 मई को रायगंज थाना में 5 लाख 85 हजार रूपये 25 लाख के आभूषण और दस लाख के बर्तनों के चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

सीसीटीवी फुटेज से हुई चोर की पहचान

इस चोरी की घटना के बाद स्थानीय जनता में भारी आक्रोष व्याप्त हो गया था. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के सत्यापन और छानबीन से अर्जुन पासवान का नाम प्रकाश में आया था. इस दौरान पश्चिम बंगाल पुलिस को पता चला कि अर्जुन वाराणसी में अपनी बहन के यहां लुकछिप कर रह रहा है. इसके बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने एसटीएफ के अधिकारी से सम्पर्क किया. शातिर चोर की गिरफ्तारी और बरामदगी के लिए एसटीएफ की वाराणसी फील्ड इकाई की टीम गठित की गई. शनिवार को एसटीएफ के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, थाना रायगंज पुलिस ने नेवादा सुंदरपुर में छापा मारकर चोर अर्जुन को पकड़ लिया. एसटीएफ ने बताया कि अर्जुन आज ही बहन के घर से कहीं भागने की फिराक में था.

रायगंज में करता था कूड़ा उठाने का काम, पहले भी कर चुका है चोरियां

गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन पासवान से पूछताछ पर बताया कि वह वह रायगंज पश्चिम बंगाल में कूड़ा उठाने का काम करता है और इस दौरान गलत संगत में आकर नशा करने लगा. कूडा उठाने के दौरान ही काफी दिनों से बन्द पडे़ घरों को चोरी के लिये चिन्हित करता है और सुनसान समय देखकर उसमें चोरी करता है. वह पहले में भी कई चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है. कूडा उठाने के दौरान ही उसने सुभाशीष कुण्डू के घर में काफी समय से ताला बन्द होना देखकर उसमें चोरी करने की योजना बनाई. घर के लोग बाहर गये हुए थे इसलिए मौका देखकर वह घर में कूद कर दाखिल हो गया. आलमारी का ताला तोडकर नगदी, जेवरात व बर्तन चोरी कर फरार हो गया. घर से चोरी किये गये सामान को रायगंज के स्थानीय बाजार में ही बेच दिया और सामान बेचने से मिले पैसे और चोरी के दौरान मिले पैसे को लेकर नेवादा (सुन्दरपुर) वाराणसी में अपनी बहन के यहं छिपकर रहने लगा. गिरफ्तार अर्जुन पासवान को चितईपुर थाने में दाखिल किया गया. पश्चिम बंगाल पुलिस अब उसे ट्रांजिट रिमांड पर साथ ले जाने के लिए न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More