‘सपाभक्त’ को एसएसपी ने सिखाया सबक, स्कोर्पियो पर अखिलेश यादव लिखवाना पड़ा भारी
वाराणसी। कहते हैं कि सत्ता बदलने के साथ ही समीकरण भी बदल जाते हैं और कुछ ऐसा ही पिंडरा क्षेत्र में देखने को मिला। दरअसल 2012 से 2017 के दौरान कथित समाजवादी पूरे आन बान और शान के साथ टीपू भैया यानी अखिलेश यादव और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की तस्वीर अपनी गाड़ी पर लगाकर घूमा करते थे। लेकिन अब सूबे का निज़ाम बदल चुका है, लिहाजा अफसरों की कार्यप्रणाली में भी बदलाव आया है
कप्तान की पड़ी नज़र, हुई त्वरित कार्रवाई
पिंडरा तहसील पर आयोजित समाधान दिवस में शामिल होने निकले एसएसपी अमित पाठक की नजर एक ऐसे स्कॉर्पियो पर पड़ी, जिस पर गाड़ी के नंबर प्लेट पर नंबर की जगह अखिलेश यादव लिखा था। अपनी कार से नीचे उतर कर एसएसपी ने तुरंत गाड़ी को रुकवाया। स्कॉट में लगी टीम से तुरंत कार को बड़ागांव थाने भिजवा दिया। बड़ागांव थाने को कहा इस पर तुरंत कार्रवाई किया जाना चाहिए।
एसएसपी ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की कार्रवाई
एसएसपी ने जब कार चालक से नंबर को लेकर सवाल किया तो चालक ने कहा मालिक बता पाएंगे। एसएसपी अमित पाठक ने चालक को समझाया गाड़ी लेकर चलते हो तो नियम तुमको भी पता होना चाहिए। बड़ागांव पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गाड़ी को चालान कर दिया।
वाजिदपुर के निवासी की है कार
बड़ागांव पुलिस के मुताबिक कार वाजिदपुर के निवासी लालमन यादव की है। कार्रवाई करते हुए उसे भी तत्काल नम्बरों को स्पष्ट लिखवाने को कहा गया है। एसएसपी के इस कार्यवाही से पूरे गांव में चर्चा बना हुआ हुआ है। एसएसपी द्वारा अन्य थानेदारों को भी हिदायत दिया गया कि ऐसे नंबर प्लेट को देखकर कार्रवाई करें।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: 30 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को केंद्र ने दिया दिवाली का तोहफा
यह भी पढ़ें: बरेली में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने में की तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज की FIR
यह भी पढ़ें: बिहार : जनता की नजरों में चढ़ रहे तेजस्वी, नीतीश के चाहने वालों में आई कमी !