वाराणसी: काशी से औरंगाबाद (बिहार) तक सिक्स लेन का काम अंतिम चरण में, जनवरी में फर्राटा भरेंगे वाहन

 नेशनल हाइवे से जुड़ रहे है पांच जनपद

0

# यूपी में 50 किलोमीटर हाईवे का कार्य हो चुका है पूरा

वाराणसीः देश में 2848 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे काशी से बिहार के औरंगाबाद तक सिक्स लेन का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है. जनवरी माह से इस पर वाहनों के फर्राटा भरने की उम्मीद जताई गई है. 192.4 किलोमीटर सड़क का निर्माण 2848 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है.इस राष्ट्रीय राजमार्ग से पांच जिले जुड़ेंगे.

वाराणसी-औरंगाबाद से झारखंड सीमा तक बिहार की पहली छह लेन सड़क निर्माण का  रास्ता साफ - Bihar Road News Clear the way for construction of Bihar first six  lane road from Varanasi

डूबकर होनी वाली मौतें राज्य आपदा घोषित, घटनाओं को कम करने के उपायों पर जोर

वाराणसी के लंका स्थित डाफी टोल प्लाजा से लेकर औरंगाबाद (बिहार) तक कई फेज में आरसीसी व बिटुमिन से सड़क बनाई जा रही है. एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश की सीमा में 56 किलोमीटर सड़क बननी है. इसमें 50 किलोमीटर तक काम पूरा हो गया है. शेष 10 किलोमीटर तक सड़क अभी निर्माणाधीन है. इससे आगे का काम भी तेजी से कराया जाएगा. सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाली जमीन का मुआवजा भी बांट दिया गया है. वाराणसी से औरंगाबाद तक बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 19 से वाराणसी, चंदौली, कैमूर, रोहतास व सासाराम जुड़ेंगे. सिक्स लेन सड़क के निर्माण से जहां जाम की समस्या दूर होगी वहीं लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More