वाराणसी जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक कायम हो चुका है. चोर बेखौंफ होकर एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देते जा रहे हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगते जा रहे हैं. या कह कह लिजिए कि शिवपुर थाना क्षेत्र चोरों के लिए सबसे मुफीद क्षेत्र बन चुका है. हालत यह है कि चोरों ने पिछले रविवार को एक जेई और दो बैंक मैनेजरों के घरों के ताले तोड़ लाखों की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. अभी इस घटना का सुराग भी नही लग पाया तब तक चोरों ने ग्राम विकास अधिकारी और सिपाही के घरों को खंगाल दिया. यह दोनों परिवार घरों के ताले बंद कर रक्षा बंधन पर्व मनाने गये थे.
Also Read: BHU- ओपीडी का ग्राफ गिरा, हड़ताल जारी रहने से मरीजों की मुसीबत बढ़ी
एक ही मकान में किराये पर रहते हैं दोनों परिवार
जानकारी के अनुसार इस थाना खेत्र के भरलाई स्थित राजेश कुमार के मकान में किरायेदार ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल और चंदौली पुलिस में तैनात कास्टेबल रामअचल का परिवार रहता है. दोनों परिवारों के लोग रक्षा बंधन मनाने अपने-अपने गांव गये थे. इस दौरान चोरों ने दोनों के बंद आवासों के ताला तोड़कर हजारों रूपये नकदी समेत तीन लाख से अधिक के आभूषण चुरा ले गये.
ग्राम विकास अधिकारी की पत्नी कविता ने बताया कि 18 अगस्त की सुबह वह भाई को राखी बांधने बड़ागांव क्षेत्र के हरहुआ स्थित गांव गई थीं. मंगलवार की सुबह घर लौटीं तो ताले टूटे थे और बगल में रहनेवाले कांस्टेबल रामअचल के घर के भी ताले टूटे थे. इसके बाद कविता ने इसकी सूचना रामअचल को दी और डायल 112 पर सूचना दी. चोर कविता के घर से 15 हजार रूप्ये और तीन लाख के गहने ले गये हैं.
कांस्टेबल के घर से 50 हजार रूपये, सोने का लाकेट ले गये
उधर, सूचना पर पहुंची कांस्टेबल रामअचल की पत्नी ने बताया कि वह बच्चों को लेकर पिछले रविवार को मायके गई थीं. पति चंदौली में ड्यूटी पर थे. चोर उनके घर से 50 हजार रूपये और सोने का लाकेट आदि ले गये हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस चोरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
होती रहती है घटनाएं, टरकाती रहती है पुलिस
आपको बता दें कि एक हफ्ते में ही यह पांचवीं चोरी है. शिवपुर थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा चोरी की घटनाएं होती हैं. बड़ी चोरी की घटनाएं तो मीडिया के जरिए लोगों को तो मिल जाती हैं लेकिन कई छोटी चोरियों की लोगों को जानकारी तक नही हो पाती. पुलिस भुक्तभोगी से तहरीर लेकर उसे बरामदगी का आश्वासन देकर टकरकाती रहती है. बाद में परेशान होकर भुक्तभोगी शांत हो जाते हैं. अभी पिछले रविवार को ही शिवपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने सिंचाई विभाग के जेई और दो बैंक मैनेजरों के यहां लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. हालत यह है कि पुलिस दो तीन घटनाओं की छानबीन करने की औपचारिकता पूरी करती रहती है, तब तक चोरी नई घटना को अंजाम दे देते हैं.
सिर्फ जून माह में हुई चोरियां
-एक जून को शिवपुर के परमानंदपुर में सीआरपीएफ जवान राजेश कुमार के घर चोरी.
-दो जून को शिवपुर के तरना भरलाई में जितेंद्र सिंह, दीपक सिंह के घर चोरी.
-सात जून को शिवपुर में चार स्थानों पर चोरी। मीरापुर बसहीं में डिप्टी मैनेजर अजीत कृष्णन, किराएदार प्रो. मनोज कुमार, हरहुआ डीह में सुरेंद्र मिश्रा के घर चोरी.
-12 जून को शिवपुर के परमानंदपुर में शिक्षक प्रियव्रत सिंह के मकान में चोरी.
-20 जून को शिवपुर थाना क्षेत्र के देवपुरम कॉलोनी में शिक्षक आलोक सिंह, सेना जवान रंजन सिंह, हटिया में चोरी.