वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के नवापुरा चौराहे पर शुक्रवार की सुबह स्कूल बस ने 22 वर्षीय बाइक सवार अंकित तिवारी की जान ले ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अंकित ट्रक ड्राइवर था. युवा चालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस ने दुर्घटना करनेवाले स्कूल वाहन का पता लगा लिया है. परिजनों की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
Also Read : Gyanvapi : व्यासजी तहखाने में पूजा के खिलाफ मुस्लिम पक्ष को राहत नहीं
दवा लेकर घर जा रहा था अंकित तिवारी
जानकारी के अनुसार चोलापुर क्षेत्र के बलुआ तिवरान बस्ती का अंकित तिवारी सुबह बाजार से दवा लेकर घर लौट रहा था. वह बेला-पहड़िया मार्ग पर नवापुरा चौराहे पर पहुंचा था. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे स्कूल बस ने पीछे से उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया. उधर, चालक स्कूल बस लेकर भाग निकला. इतने में दुर्घटना देख आसपास के लोग पहुंचे. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल अंकित को चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस की सूचना पर रोते-बिलखते परिवार के लोग पहुंचे. वह दुर्घटना करनेवाले चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. अंकित तिवारी चार भाई और एक बहन में सबसे छोटा था. बेटे की मौत की खबर जब माता प्रेम सितारा देवी को मिली तो उन्हें गहरा सदमा लगा और बेहोश हो गईं. गांव वालों ने बताया कि अंकित व्यवहार कुशल और मिलनसार था. उसकी मौत से गांव में शोक की लहर छा गई.