कोरोना से पुलिस को बचाने के लिए छात्र ने तैयार किया सैनिटाइजर टनल

0

कोरोना पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। अब तक लाखों लोग काल के गाल में समा चुके हैं। वाराणसी में भी कोरोना के मामले लगातार गहराते जा रहे हैं। अब तक 77 लोग कोरोना पॉजिटीव हो चुके हैं। इनमें एक बड़ी संख्या पुलिसवालों की भी है। कोरोना से पुलिसवालों को बचाने के लिए हाईस्कूल का छात्र आगे आया है। इस छात्र ने देसी जुगाड़ से पुलिस वालों के लिए एक ऐसा सुरक्षा कवच तैयार किया है, जिसपर कोरोना का प्रभाव नहीं पड़ेगा।

छात्र ने तैयार किया सैनिटाइजर टनल-

शिवपुर का रहने वाला अभिषेक श्रीवास्तव 10 वीं का छात्र है। अपने हुनर की बदौलत अभिषेक ने पुलिसवालों के लिए सैनिटाइजर टनल तैयार किया है। ये टनल फिलहाल शिवपुर पुलिस थाने में लगाया गया है। डिप्टी एसपी मुश्ताक अहमद के अनुसार आने वाले दिनों में इस टनल को शहर के दूसरे पुलिस थानों और चौकियों के बाहर लगाया जाएगा।

कृषि उपकरणों से बना है टनल-

sanitizing tunnel
Concept Image

अभिषेक ने इस टनल को तैयार करने में ठेठ देसी अंदाज का इस्तेमाल किया है। ये टनल कृषि उपकरणों पर आधारित है। आमतौर पर खेतों में फसलों पर दवाओ के छिड़काव में इस्तेमाल होने वाले फव्वारे की मदद से अभिषेक ने इस टनल को बनाया है। टनल के ऊपरी हिस्से में फव्वारे को लगाया गया है, जो मोटर के माध्यम से चलता है। बिजली वायरिंग की पाइप के सहारे पूरी फिटिंग की गई है। इस टनल को बनाने के खर्च भी बेहद मामूली है। अभिषेक के अनुसार इसे तैयार करने में 12 सौ रुपये का खर्च आया है।

इलेक्ट्रानिक इंजीनियर बनना चाहता है अभिषेक-

अभिषेक के मुताबिक पुलिसवाले कोरोना वॉरियर्स हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इनका जेहम योगदान है। पुलिसवाले जान हथेली पर लेकर ड्यूटी कर रहे हैं। इसी सोच और उनके जज्बे को देखते हुए सैनिटाइजर टनल बनाने का फैसला किया। अभिषेक के मुताबिक बड़े होकर वह इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर बनना चाहता है।

यह भी पढ़ें: अब बिना लाइसेंस बेच सकते हैं हैंड सैनिटाइजर

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में 20 अप्रैल से घर-घर पहुंचेगा सैनिटाइजर

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More