Varanasi : बीमार बहन को देखने जा रहे रिटायर्ड दरोगा की हादसे में मौत
रोहनिया थाना क्षेत्र के बच्छांव हाईवे पर ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली से हुई दुर्घटना के बाद भागा चालक
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के बच्छांव हाईवे पर सोमवार को ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से स्कूटी सवार रिटायर्ड एसआई कमला प्रसाद (60) की मौके पर ही मौत हो गयी. वह मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के डोमनपुर गांव के निवासी थे. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
Also Read : ED summoned Kejriwal : ED ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, कविता के साथ कनेक्शन में लिये 100 करोड़
जानकारी के अनुसार कमला प्रसाद यूपी पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर थे. अखरी हाईवे स्थित अस्पताल में भर्ती अपनी बहन को देखने जा रहे थे. इसी बीच बच्छांव हाईवे पर अनियंत्रित ओवर लोडेड ट्रैक्टर ट्राली उन्हें रौंदते हुए भाग निकली. कमला प्रसाद का एक बेटा सत्येंद्र और चार बेटियां हैं. बेटा जो विदेश में रहता है. घटना की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया.
नारियल पानी विक्रता ने लगा ली फांसी, लिया था कर्ज
उधर, वाराणसी के ही कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर में नारियल पानी विक्रेता सोनू सोनकर (30) ने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंची कैंट पुलिस और फोरेंसिंक टीम ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सोनू की शादी तीन माह पहले ही गिलट बाजार निवासिनी नेहा सोनकर से हुई थी. बताया जाता है कि रविवार को ही उसकी पत्नी नेहा टकटकपुर स्थित ससुराल से गिलटबाजार स्थित मायके आई थी. इसी दौरान रात में ही सोनू ने फांसी लगा ली. सोमवार की सुबह जब वह देर तक नही उठा तो परिजन उसके कमरे के पास गये. दरवाजा खटखटाने और काफी आवाज लगाने पर भी अंदर से प्रतिक्रिया नही हुई. इसके बाद परिजनों ने खिड़की से देखा तो उसकी लाश फंदे से लटक रही थी. तब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. परिजनों ने बताया कि सोनू ने व्यापार के लिए कर्ज लिया था. सोनू ने पत्नी से भी कर्ज का जिक्र किया था.