बनारस से चलेगी कटरा और चंडीगढ़ के लिए दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
श्री माता वैष्णो देवी कटरा और चंडीगढ़ स्टेशनों के लिए वाराणसी जंक्शन (कैंट) से दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
वाराणसी में सावन के महीने में त्यौहारों को लेकर ट्रेनों में लगातार भीड़ बढ़ रही है. यात्री वाराणसी स्टेशन पर कई रातें गुजारने को मजबूर हो जाते हैं. जिसके कारण उन्हें अनेक मुश्किलों को सामना करना पड़ता है. वहीं बढ़ती यात्रियों की भीड को देखते हुए वाराणसी से अब दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है.
आमतौर पर रेल प्रशासन फेस्टिवल सीजन में स्पेशल ट्रेनें चलाता है. इस दौरान लोगों का आवाजाही काफी बढ़ जाती है. वहीं यात्रियों की मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था करता है.
Read Also- काशी के लाल ने जीता हॉकी में दो ओलंपिक पदक
दोनों ट्रेनों के प्लेटफार्म नम्बर
श्री माता वैष्णो देवी कटरा और चंडीगढ़ स्टेशनों के लिए वाराणसी जंक्शन (कैंट) से दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने बताया कि दोनों ट्रेनों को प्लेटफार्म नम्बर 10-11 से रवाना किया जाएगा. गाड़ी संख्या-04624 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 11, 18 और 25 अगस्त को रात 11:45 बजे चलकर अगले दिन रात 11:55 बजे कैंट पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या के साथ पूरी जानकारी
वहीं, गाड़ी संख्या-04623 कैंट से 13, 20 और 27 अगस्त को सुबह 5:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11:25 बजे वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. उधर, 17 अगस्त को गाड़ी संख्या- 04211 कैंट से दोपहर 2:40 बजे रवाना होकर अगले दिन 7:20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. इसके साथ ही 18 अगस्त को गाड़ी संख्या-4212 चंडीगढ़ से सुबह 9:30 बजे चलकर रात 1:20 बजे कैंट पहुंचेगी.