काशी के लाल ने जीता हॉकी में दो ओलंपिक पदक

काशी की धरती ने देश को चार ओलंपियन दिये हैं.

0

काशी के वरुणापार की मिट्टी ने अब तक हॉकी में देश को चार ओलंपियन दिये हैं. मो. शाहिद से जो सिलसिला शुरू हुआ, उसे ललित उपाध्याय बढ़ा रहे हैं. इस इलाके में हॉकी के प्रति सकारात्मक और उत्साहजनक माहौल है. हर वर्ग के परिवार के बच्चों को हॉकी के लिए जमीन मिली है. सीनियर खिलाड़ियों ने कोचिंग से लेकर हॉकी के लिए संसाधन मुहैया कराए गए हैं.

जब 70 के दशक में एस्ट्रोटर्फ मैदान नहीं थे. मो. शाहिद बाकी खिलाड़ियों के साथ जेपी मेहता इंटर कॉलेज मैदान में अभ्यास करते थे. अर्दलीबाजार के बच्चों के लिए अभ्यास का स्थान अब का कमिश्नरी सभागार था.

Read Also- अक्षय कुमार ने दरगाह पर टेका माथा, दिया 1 करोड़ 21 लाख का दान….

तब कमिश्नरी सभागार में एक छोटा खुला मैदान था. यूपी कॉलेज में लक्ष्मणपुर, शिवपुर, भगतूपुर आदि आसपास के गांव के बच्चे आते थे.

काशी में ओलंपिक पदक जीतने वाले खिलाड़ी 

मास्को ओलंपिक 1980 में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे मो. शाहिद 1984 लॉस एंजिल्स और 1988 सियोल ओलंपिक का भी हिस्सा थे. शिवपुर के विवेक सिंह भी सियोल 1988 ओलंपिक में टीम का हिस्सा थे, जबकि उनके भाई राहुल सिंह 1996 अटलांटा में भारतीय टीम में थे. लंबे समय के बाद 2020 टोक्यो ओलंपिक में ललित उपाध्याय टीम का हिस्सा बने और 42 साल के बाद पदक का सूखा खत्म हुआ. अब पेरिस ओलंपिक में फिर से पदक जीतने वाली टीम का ललित हिस्सा रहे.

Tokyo Olympic: हॉकी टीम में वाराणसी का ललित दिखाएगा कमाल, जानें यूपी से टोक्यो का सफर.. - Tokyo Olympic Indian Hockey Team Lalit Upadhyay Varanasi Olympic Games ntc - AajTak

पेरिस में ललित उपाध्याय ने की मीडिया से बातचीत

पेरिस में मीडिया से बातचीत में कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के फॉरवर्ड ललित ने कहा कि यूपी हमेशा से हॉकी खिलाड़ियों का गढ़ रहा है. खासकर बनारस, जिसने मो. शाहिद, विवेक सिंह, राहुल सिंह जैसे हॉकी के हैं ललित बड़े सितारे दिए, वहां से देश का प्रतिनिधित्व करना गौरव की बात है. टोक्यो और पेरिस ओलंपिक में कौन सा मेडल अधिक महत्वपूर्ण है ?

Read Also- पीएम मोदी से SC/ST आरक्षण को लेकर मिले BJP के 100 सांसद, मिला यह आश्वासन

भारत स्वागत के के स्टार फारवर्ड ने कहा, हर मेडल विशेष होता है. टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतना इसलिए भी जरूरी था क्योंकि हम लगातार 41 वर्षों से पदक से चूक रहे थे. हॉकी भारतीयों के लिए हमेशा से जुनून और सपना रही है.

Lalit Upadhyay Interview, Paris Olympics: 'मैं कोई जादूगर नहीं...', भारतीय हॉकी टीम की यादगार जीत पर भावुक हुए ललित उपाध्याय - paris olympics 2024 team india hockey player lalit upadhyay ...

इसे पूरा करने के लिए पूरी टीम आठ साल से बहुत मेहनत कर रही थी. पेरिस आने से पूर्व टीम दृढ़ प्रतिज्ञ थी कि जब हम कांस्य जीत सकते हैं तो गोल्ड क्यों नहीं बहरहाल, हॉकी जैसे टीम गेम में लगातार दो कांस्य पदक भी मायने रखता है. बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद टीम के साथ है. साथ ही देशवासियों की दुआएं भी हमारा हौसला बढ़ा रही थीं.

ललित के कोच परमानंद मिश्रा

वहीं कोच परमानंद मिश्रा ललित की कामयाबी से बेहद खुश हैं. वह बताते हैं कि साल 2008 में तो इंडियन हॉकी टीम के कोच जोकिम कारवाल्हो ने ललित के खेल को देखकर कहा कि ‘ये तो शाहबाज सीनियर की तरह खेलता है’ शाहबाज सीनियर पाकिस्तान के सबसे कामयाब हॉकी खिलाड़ी माने जाते हैं.

From Being Hapless Victim of a TV Sting to Olympic Medallist: Lalit Upadhyay's Journey to Stardom - News18

शुरूआती दौर में कॉलेज के साईं सेंटर में हॉकी कोच परमानंद मिश्रा ने ललित के अंदर के हॉकी खिलाड़ी को पहचान लिया. उन्होंने ललित को हॉकी का हर वो स्किल सिखाने में दिन रात एक कर दिया जो एक बेहतरीन खिलाड़ी को आना चाहिए. पिता कहते हैं कि ललित ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More