वाराणसी: बाबा साहब को लेकर अमित शाह के बयान पर गरमाई सियासत, सपा ने प्रतिमा की आरती कर जताया विरोध

0

वाराणसी: बाबा भीमराव अंबेडकर पर संसद में बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान को लेकर देश में सियासत गरमा गई है. गृहमंत्री के बयानों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जहां एक तरफ पीएम मोदी से गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है, तो वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी सहित तमाम विपक्षी दल ने गृहमंत्री के बयान की निन्दा की है. इसी क्रम में गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा की आरती उतार कर विरोध प्रदर्शन किया. संविधान हाथों में लेकर समाजवादी पार्टी अंबेडकर वाहिनी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

माफी मांगने की मांग की

वाराणसी की दलित बस्ती में समाजवादी पार्टी अंबेडकर वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की आरती उतारी और पुष्प अर्पित करते हुए प्रदर्शन की शुरुआत की. गृहमंत्री अमित शाह के बयानों को लेकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए माफी मांगने की मांग की. अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव सत्यप्रकाश सोनकर ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीम राव आंबेडर के नाम लेकर कटाक्ष किया यह बेहद ही निंदनीय है; बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन देश के गरीब, वंचित और शोषित दलित लोगों के लिए समर्पित किया.

देश के लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में गृहमंत्री ने जिस प्रकार की भाषा बाबा साहब भीम राव के प्रयोग किया इससे देश का प्रत्येक नागरिक काफी आहत हुआ है. हमारी मांग है, कि गृहमंत्री अमित शाह अपने बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे. अंबेडकर वाहिनी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव सत्य प्रकाश सोनकर ने कहा कि यदि गृहमंत्री अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगते है, तो समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता दलित समाज के साथ सड़क पर उतर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी गृहमंत्री की होगी.

Also Read: वाराणसी: बीएचयू की नियुक्तियों में अनियमितताएं और जातिगत भेदभाव का आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग

इनकी रही मौजूदगी

विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से – सत्यप्रकाश सोनकर , वरुण सिंह , संजय यादव , ई. सत्यप्रकाश , उमेश सोनकर , अजय यादव , आशीष राय , सचिन यादव , योगेन्द्र आर्या , उमाकांत गुड्डू ,बबलू भारती, दुलार यादव , दीपू , जयप्रकाश , राजू , प. दया गुरु , हीरालाल , नत्थू लाल मिस्त्री , बबलू यादव मौजूद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More