ईद पर दिखा पुलिस का पहरा, मस्जिदों में छाया रहा सन्नाटा
ईद पर भी लॉकडाउन का असर देखने को मिला। ना ही मस्जिदों में रौनक दिखी और नॉए ही ईदगाह में चहल पहल। मस्जिद और ईदगाह में सन्नाटे का असर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी देखने को मिला। मस्जिदों में लोगों को नमाज पढ़ने से रोकने के लिए पुलिस का पहरा दिखा।
पैदल गश्त करते दिखे एसएसपी-
ईद-उल-फितर त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने और जिले में सुरक्षा और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खुद सड़कों पर उतरे। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कई इलाकों का पैदल ही दौरा किया। एसएसपी ने जैतपुरा, आदमपुर, मैदागिन, श्री काशीविश्वनाथ, गोदौलिया, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, रेवड़ी तालाब, तिलभाण्डेश्वर, गिरजाघर चौरहा, लंगड़ा हाफिज होते हुए चेतगंज आदि विभिन्न क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया। उन्होंने लोगों को ईद-उल-फितर की बधाई दी और घरों मे ही रहकर त्यौहार मनाने, सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गयी ।
मस्जिदों में पसरा रहा सन्नाटा-
जिले के काशी विद्यापीठ स्थित ईदगाह, नदेसर स्थित मस्जिद और लाट सरैया में बिल्कुल सन्नाटा पसरा था. मस्जिद के गेट पर शायद पहली बार ताला लगा हुआ भी दिखाई दिया।
पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच इन मस्जिदों में सिर्फ प्रशासन की अनुमति के बाद पांच लोगों ने नमाज अदा की। इनमें मस्जिद के इंतजाम देखने वाले लोगों से लेकर अन्य कुछ लोग शामिल थे। जिले में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दूसरे को ईद की बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में फिर शुरू हुई ई-पास की व्यवस्था, ऐसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें: वाराणसी में कोरोना ने ली चौथी जान, बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर की हुई मौत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]