Varanasi : पुलिस कमिश्नर ने बदला पांच सहायक पुलिस आयुक्तों का कार्यक्षेत्र
Varanasi : पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने पांच सहायक पुलिस आयुक्तों (एसीपी) के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है. अंडर ट्रेनिंग आईपीएस नीतू को चेतगंज सर्किल का चार्ज दिया गया है. वह चेतगंज, जैतपुरा व सिगरा थाने का पर्यवेक्षण करेंगी. इसके साथ ही यह एसीपी पुलिस लाइन का भी दायित्व निभाएंगी.
Also Read : Ram Mandir : सोनिया,खड़गे और मनमोहन को भेजा गया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता
एसीपी संजीव को सौंपी गयी ये जिम्मेदारी
पुलिस कमिश्नर कार्यालय में तैनात रहे एसीपी संजीव कुमार शर्मा को एसीपी रोहनिया बनाया गया है. उनके जिम्मे रोहनिया, मंडुवाडीह और लोहता थाना क्षेत्रों का पर्यवेक्षण करेंगे. जबकि एसीपी रोहनिया रहे विदुष सक्सेना को एसीपी कैंट बना दिया गया. वह कैंट, शिवपुर और लालपुर-पांडेयपुर थाने का पर्यवेक्षण करेंगे. वहीं एसीपी कैंट रहे डा. अतुल अंजान त्रिपाठी अब सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर होंगे. लंका, भेलूपुर व चितईपुर थाने की जिम्मेदारी उनकी रहेगी. इसके अलावा एसीपी चेतगंज रहे राजकुमार सिंह को एसीपी पुलिस आयुक्त कार्यालय बनाया गया है.