वाराणसीः हिंदू परिवार को ईसाई बना रहा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिंधोरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित को पकड़ा
वाराणसी के सिन्धोरा थाने की पुलिस ने विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन कराने के आरोपित राजेन्द्र जैसवार को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 1 बाइबिल, 2 डायरी बरामद किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित का चालान कर दिया.
Also Read: BHU: शास्त्रीय और लोकसंगीत की धारा में छात्रों ने लगाये गोते, पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने बांधा समा
पुलिस ने बताया कि राजेंद्र जैसवार जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र के पौनी गांव का निवासी है. वह अपने को ईसाई धर्म से जुड़ा बताता है. उसके बारे में सूचना मिल रही थी कि भोले-भाले लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म वह धर्म परिवर्तन कराता है. बुधवार को सूचना मिली कि राजेंद्र जैसवार बजरंग नगर तिराहे के पास नदोय गांव में एक परिवार को बहला-फुसलाकर और प्रलोभन देकर विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन करा रहा है.
ईसाई धर्म का कट्टर समर्थक है आरोपित
इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 3/5(1) उप्र. विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस की पूछताछ के दौरान राजेन्द्र जैसवार ने बताया कि मैं ईसाई धर्म को मानने वाला कट्टर समर्थक हूं. नदोय गांव में ईसाई धर्म की शिक्षा दीक्षा देकर लोगों को बहला-फुसलाकर लोभ लालच देकर हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन करा रहा था. इसके बाद कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर शोरगुल मचाना शुरू कर दिया. यह देखकर मैं वहा से भाग गया. बुधवार को ईसाई धर्म स्वीकार कराने हेतु और व्यक्तियों की तलाश कर रहा था. बाइबल के संबंध में पूछने पर बताया कि मैं इसी से शपथ दिलाकर धर्म परिवर्तन कराता हूं. आरोपित को गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में एसआई रामानन्द यादव और शशिनन्दन यादव रहे.