varanasi : प्राण प्रतिष्‍ठा के दिन घाटों पर रहेगा देव-दीपावली जैसा माहौल

0

रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शहर के सभी इलाको में दीप प्रज्जवलन करने की तैयारी है. इसी कड़ी में काशी के घाटों में भी दीप जलाये जाएंगे. घाटों पर देव-दीपावली जैसा आयोजन किया जाएगा. इसमें गंगा आरती समितियों के साथ ही सरकारी, गैर सरकारी और स्वयंसेवी संस्थाओं के समन्वय से इस आयोजन को भव्य बनाया जाएगा.

Also Read : Varanasi: मां अन्नपूर्णा मंदिर में भव्य सजावट, होगा भंडारा

मंडलायुक्त ने तैयार की कार्ययोजना

22 जनवरी को प्राण-प्रतिक्षा समारोह के उपरान्त गंगा में नौका यात्रा भी निकाली जाएगी. मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के नेतृत्व में गंगा आरती समितियों के साथ कार्ययोजना तैयार किया गया. मंडलायुक्त के अनुसार 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ उपलक्ष्य में समस्त गंगा महासमितियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, आरती समितियों की ओर से समस्त गंगा घाटों पर दीप प्रज्ज्वलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. दीप प्रज्ज्वलन के लिए दीपक, तेल, बाती के लिए आमजन का भी सहयोग लिया जाए. स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापार मंडल, गैर-सरकारी संगठनों आदि से समन्वय करते हुए अलग-अलग घाटों को बांटा जाए.

नावों की शृंखला बनाकर निकाली जाएगी नाव यात्रा

देव दीपावली महासमिति के अध्यक्ष वागीश दत्त मिश्र को समन्वयक के लिये नियुक्त किया गया. मंडलायुक्त ने नाविक बंधुओं को भी एक साथ ही नावों की शृंखला बनाकर नाव यात्रा निकालने के लिए कहा. नाविकों के लिए समन्वय के लिए अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्य को नामित किया. नावों में लगने वाले झंडे, राम भजन के लिए म्यूजिक सिस्टम, बैनर आदि की व्यवस्था संस्थाओं के माध्यम से कराई जाएगी. यात्रा शाम चार से पांच बजे के बीच निकाली जाएगी. बता दें कि नाविको द्वारा मुफ्त में नाव सेवाएं देने का एलान पहले ही किया जा चुका है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More