वर्दी में पत्नी के साथ ‘तफरी’ कर रहे थे दारोगा साहब, एसडीएम ने पकड़ा तो…!
लॉकडाउन की मार से बचने के लिए लोग तमाम तरह के जतन कर रहे हैं। कोई अपने रसूख का इस्तेमाल कर रहा है तो कोई बहाने बनाने से बाज नहीं आ रहा है। वाराणसी के फूलपुर इलाके में भी कुछ ऐसा ही दिखा।
लॉकडाउन की मार से बचने के लिए लोग तमाम तरह के जतन कर रहे हैं। कोई अपने रसूख का इस्तेमाल कर रहा है तो कोई बहाने बनाने से बाज नहीं आ रहा है। वाराणसी के फूलपुर इलाके में भी कुछ ऐसा ही दिखा। यहां पर लॉकडाउन से बचने के लिए एक दारोगा बगैर ड्यूटी वर्दी अपनी पत्नी के साथ तफरी करने के लिए निकल गए। वाहनों की चेकिंग कर रहे एसडीएम ने पकड़ा तो दारोगा की पोल खुल गई।
यह भी पढ़ें: कोरोना साइड इफेक्ट : सारनाथ हुआ सूना, बाबा दरबार में भी बंदिश
दारोगा को पढ़ाया लॉकडाउन का पाठ-
एसडीएम ने दरोगा से पहले पास मांगा। दरोगा के कुछ कहने पर एसडीएम ने पूछा-‘वर्दी में हैं तो क्या नियम तोड़ेंगे…कहा लॉकडाउन में नियम सभी के लिए बराबर है। कहीं आना-जाना है। कोई बीमार है तो पास बनवाइए फिर जाइए। एसडीएम ने दरोगा की कार का चालान करने का निर्देश दिया। हालांकि दारोगा के दोबारा ऐसी गलती न करने की बात पर छोड़ दिया। बताया जाता है कि दरोगा सोनभद्र में तैनात है। इस पर एसडीएम ने उन्हें टोका कि जब आप ड्यूटी पर नहीं हैं तो वर्दी क्यों पहने हुए हैं?
यह भी पढ़ें: वाराणसी : COVID-19 से बचने का फिल्मी इलाज, ‘ओ कोरोना कल आना’
प्रेस वालों पर भी प्रशासन का पहरा-
इस दौरान प्रेस लिखी बाइक पर सवार युवक को रोका। पता चला कि कोई रिश्तेदार प्रेस में है। उन्होंने बाइक का चालान करवा दिया। वहीं सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न करने, बेवजह घूमने वालों से उठक-बैठक करायी। एसडीएम फूलपुर इंस्पेक्टर के साथ सुबह पांच बजे ही पहुंच गए। एसडीएम को देखते ही मंडी में खरीददार एवं व्यवसायी इधर-उधर भागने लगे। तब उन्होंने मुख्य मार्ग से आने-जाने वालों की चेकिंग के निर्देश दिए। कई लोगों से उठक-बैठक कराई गई।
यह भी पढ़ें: वाराणसी जिला प्रशासन ने दिल्ली घटना से लिया सबक, शहर में ऑनलाइन फूड डिलीवरी बंद
यह भी पढ़ें: मुंबई की घटना से सहमे वाराणसी के डीएम, पत्रकारों से की कोरोना टेस्ट की अपील
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]