Varanasi News: गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में एनडीआरएफ तैनात

0

Varanasi News: वाराणसी में महाशिवरात्रि पर्व पर काशी विश्वनाथधाम और गंगा घाटों पर श्रद्धालु भारी संख्या में उमड़ रहे हैं. उनकी सुरक्षा के लिए नेशनल डिजास्‍टर रिलिफ फोर्स (एनडीआरएफ) के बचाव कर्मियों को सभी प्रमुख घाटों पर तैनात किया गया है. श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए एनडीआरएफ की टीमों को विभिन्न घाटों जैसे नमो घाट, राजघाट, शीतला घाट, मणिकर्णिका घाट, ललिता घाट, प्रयाग घाट, दशाश्वमेध घाट, त्रिपुराभैरवी घाट, मानमंदिर घाट और नजदीकी घाटों पर सुरक्षा में गंगा नदी में तैनात किया गया है.

नाव से पेट्रोलिंग

इसके साथ ही गंगा में नावों के माध्यम सेपेट्रोलिंग भी की जा रही है. एनडीआरएफ की मेडिकल टीम वाटर एम्बुलेंस के साथ विभिन्न घाटों पर उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं के प्राथमिक उपचार एवं सहायता के लिएतैनात हैं. इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं की भारी संख्या एवं सुरक्षा के दृष्टिगत मार्कन्डेय महादेव, कैथी में भी एनडीआरएफ टीम को गंगाजी में तैनात किया गया है.

मेडिकल कैंप में निशुल्क चिकित्‍सा

दशाश्वमेध घाट पर मेडिकल कैंप भी आयोजित किया गया है. जिसमें एनडीआरएफ के डॉक्टर विवेक सिंह, उप कमांडेंट मेडिकल टीमके साथ मौजूद हैं. इस दौरान घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर के साथ प्राथमिक उपचार की भी सुविधा भी दी जा रही है. एनडीआरएफ की दो टीमें 20 बोट और बचाव कर्मियों के साथ वाराणसी के प्रमुख घाटों पर तैनात हैं.

Also Read:  Varanasi: शिवभक्तों की आस्था से पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग सराबोर

इसमें गोताखोर और पैरामेडिक्स स्टाफ डीप डाइविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय व अन्य आधुनिक बचाव उपकरणों के साथ मौजूदहैं. इस अवसर पर श्री मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक 11 एनडीआरएफ ने अपील की है कि सभी श्रद्धालु सावधानी बरततेहुए पूरे हर्षोउल्लास से इस पर्व को मनाएं और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों कापालन करें. एनडीआरएफ पूरी श्रद्धा के साथ इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए व किसीभी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आपकी सुरक्षा में तैनात हैं.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More