Varanasi: एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने बांटे निशुल्क स्मार्टफोन
खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे
Varanasi: वाराणसी के शिवपुर महादेव पी जी कॉलेज बरियासनपुर में गुरुवार को आयोजित स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद हंसराज विश्वकर्मा ने 100 से ज्यादा छात्र-छात्रों को जब स्मार्टफोन दिया तब खुशी के मारे उनके चेहरे खिल उठे.
छात्रों को डिजिटल युग से जोड़ने की पहल
भाजपा के जिला मीडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्रा के अनुसार इस अवसर पर हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल युग से जोड़ने की जो पहल की है ,वह बेहद सराहनीय है. आज के युग में बच्चों को डिजिटल से जोड़ना बेहद जरूरी है. स्मार्टफोन से बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी.
Also Read: CBI Raid: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आवास पर सीबीआई का छापा
कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल
इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी का ज्ञान बढ़ेगा. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण करने का लक्ष्य है, जिसमें छात्र व छात्राएं डिजिटल के माध्यम से पढ़ाई कर सके और उन्हें डिजिटल में किसी प्रकार की असुविधा न हो. इस अवसर भाजपा जिला मंत्री शिवानंद राय , अजय सिंह, गौरव पटेल राजू प्रजापति, अजय विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे.