वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में मालवीय चौराहे के पास शुक्रवार को फास्ट फूड की दुकान में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई. घनी आबादी में हुई इस घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची. करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान दुकान के सारे सामान जलकर नष्ट हो गये.
Also Read : Sant Ravidas Jayanti: तैयारियां जोरों पर, सेवादार पहुंचे सीरगोवर्धनपुर
तमाम प्रयास के बाद भी बढ़ती जा रही थी आग
दुकान के कर्मचारियों के अनुसार आग शार्ट सर्किट से लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसके बाद कर्मचारी दुकान में रखे अग्निशमन यंत्र और पानी लेकर पहुंचे. मगर आग बुझने के वजाय बढ़ती ही जा रही थी. स्थिति को बिगड़ता देख कर्मचारी जान बचाने के लिए बाहर भागे. धुआं, लपटें और शोर सुनकर आसपास के दुकानदार पहुंचे. आग फैलती तो कई दुकानों को अपनी चपेट में ले सकती थी. इससे सशंकित दुकानदार अपने-अपने यहां से अग्निशमन यंत्र लेकर पहुंच गये. पास के निजी अस्पताल के सुरक्षा गार्ड भी आग बुझाने की कोशिश में जुट गये. कोई पानी फेंक कर आग पर काबू पाने तो कोई यंत्रों आग बुझाने का प्रयास कर रहा था. लेकिन इतने सारे लोगों का प्रयास भी काम नही आ सका. आग बुझने का नाम नही ले रही थी. इस दौरान फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी. कुछ देर के बाद फायर ब्रिगेड पहुंची. काफी प्रयास के बाद आग बुझ की और लोगों ने राहत की सांस ली. सूत्रों के अनुसार लंका क्षेत्र में मालवीय चौराहा से लगायत संत रविदास गेट, ट्रामा सेंटर और नरिया मार्ग पर सैकड़ों फास्ट फूड की दुकानें और रेस्टोरेंट खुले हैं. यहां बीएचयू के छात्रों, इलाज और अन्य जरूरी काम से आनेवालों की भीड़ रहती है. लेकिन अधिकतर प्रतिष्ठानों में मानक के अनुरूप आग बुझाने की व्यवस्था नही है. इससे पहले भी कई प्रतिष्ठानों में आग लग चुकी है. तब लोगों को परेशानियों का समना करना पड़ता है. लेकिन फिर बाद में स्थिति जस की तस हो जाती है.