बनारस: हाउस टैक्स सेल, गृहकर में छूट पाने का आख़िरी अवसर

नगर निगम द्वारा नगर के भवन स्वामियों को दी जा रही छूट का लाभ सिर्फ 30 सितम्बर यानी आज तक मिलेगा.

0

वाराणसी नगर निगम द्वारा नगर के भवन स्वामियों को दी जा रही छूट का लाभ सिर्फ 30 सितम्बर यानी आज तक मिलेगा. 30 सितम्बर के बाद छूट की अवधि समाप्त हो जाएगी. महापौर अशोक कुमार तिवारी के द्वारा पिछले 20 जून से छूट दिये जाने की घोषणा की गई थी, तभी से छूट का लाभ दिया जा रहा है, जो आज समाप्त हो रहा है.

नगर निगम द्वारा गृहकर जमा करने पर वर्तमान कर पर 10 प्रतिशत छूट दिया जा रहा है. 20 जून से दिये जा रहे छूट की अवधि में 28 सितम्बर तक 836317 भवन स्वामियों ने अपने भवन का गृहकर जमा कर छूट का लाभ प्राप्त किया है. इनके द्वारा 30.90 करोड़ रूपए गृहकर जमा किया गया है.

गृहकर जमा करने वालों की लिस्ट

गृहकर जमा करने वालों में आदमपुर जोन में 11724 भवन स्वामियों ने 2.54 करोड़, भेलूपुर जोन में 21896 भवन स्वामियों ने 5.50 करोड, दशाश्वमेध जोन में 15776 भवन स्वामियों ने 6.57 करोड, कोतवाली जोन में 7749 भवन स्वामियों ने 3.47 करोड़ और वरूणापार जोन में 25981 भवन स्वामियों ने 0 9.71 करोड़ रूपए की धनराशि गृहकर मद में जमा किया है.

Resudents Of Lucknow Will Have To Pay House Tax Three Months Before. - Lucknow News - Lucknow:हाउसटैक्स के बकायेदारों पर होगी सख्ती, इस बार तीन महीने पहले ही जमा करना होगा गृहकर

अक्षत वर्मा द्वारा की गई अपील

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर के भवन स्वामियों से अपील की है कि शेष बचे आज की तारीख में अपने भवन का गृहकर जमा कर छूट का लाभ प्राप्त करें.

Also Read- मंत्री के क्षेत्र का गांवः शुद्ध पानी के लिए अपनी जमीन देने वाले चलते हैं गंदे पानी में…

साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि अक्टूबर माह से बड़े गृहकर बकायेदारों के विरूद्ध अभियान चलाकर वसूली की कार्यवाही की जाएगी.

Last date for depositing house tax extended till October 15 | गृहकर जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ी: सदन की बैठक में महापौर ने लिया फैसला, महीने के अंतिम

भवन का गृहकर इन माध्यमों से कर सकते हैं जमा

कोई भी भवन स्वामी अपने भवन का गृहकर नगर निगम के जोनो पर स्थित कम्प्यूटर सेन्टर पर जमा कर सकता है. साथ ही नगर निगम के वेबसाइट www.nnvns.org.in के माध्यम से भी इसे जमा कर सकता है तथा नगर निगम के लिंक https://nnvns.org.in/ptax के माध्यम से जमा किया जा सकता है.

Also Read- Varanasi : सर्व सेवा संघ ध्वस्तीकरण के खिलाफ 100 दिनों का सत्याग्रह

साथ ही जिन भवनों में QR code लगाया गया है, वे QR code के माध्यम से गृहकर जमा कर सकते हैं. नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि अब आगे गृहकर छूट की अवधि में वृद्धि नहीं की जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More