Varanasi : श्रीराम मंदिर के सम्मान में जय श्रीराम हेलमेट लांच

0

40 साल पुरानी फॉर्म हेलमेट विक्रेता ईगल ऑटो मोबाइल्स के मलदहिया प्रतिष्ठान से राम मंदिर के सम्मान में जय श्रीराम एडिशन हेलमेट लॉन्च किया है. इस हेलमेट के निर्माता स्टीलबर्ड हाइटेक इंडिया है. ईगल ऑटोमोबाइल्स के संस्थापक सुरेश बाध्या का कहना है कि यह स्पेशल एडिशन हेलमेट अल्ट्रा मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ आध्यात्मिकता का मिश्रण करते हुए हेलमेट इस आयोजन के सांस्कृतिक महत्व को सम्मान देता है. स्टीलबर्ड हेलमेट के यूपी हेड सत्येंद्र कुमार का कहना है कि जय श्रीराम एडिशन हेलमेट एसबीएच 34 दो आकर्षक रंगों में उपलब्ध है. इस स्पेशल एडिशन में भगवान श्रीराम और अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर की शानदार फोटो है. कंपनी ने हेलमेट की प्राइस 1349 रुपए रखी है.

Also Read : Language प्रवाहमान और समुद्र की तरह अथाह-प्रो. अरूण भगत

हेलमेट पर राम मंदिर, झंडे और धनुष-बाण वाली तस्वीर

थर्मोप्लास्टिक सेल से तैयार हेलमेट में अधिकतम इंपैक्ट सहन करने के लिए हाई इंटेंसिटी ईपीएस शामिल है. सड़क पर वाहन चलानेवाले की सुरक्षा सुनिश्चित करता है. स्टीलबर्ड के एमडी राजीव कपूर का कहना है कियह हेलमेट स्टीलबर्ड उत्पाद पोर्टफोलियो में हमेशा बना रहेगा और लोगों के दिलों में विशेष स्थान बनाएगा. हम इसी तरह भविष्य में और भी बेहतरीन हेलमेट लांच करते रहेंगे. हेलमेट पर राम मंदिर, राम नाम के झंडे और भगवान राम की धनुष-बाण वाली तस्वीर उकेरीं गई है. कंपनी ने हेलमेट को दो रंगों में उतारा है. इसमें ग्लोसी-ऑरेंज कलर वाले बैकग्राउंड पर ब्लैक कलर से तस्वीरें उकेरीं गईं हैं. दूसरे ऑप्शन में मैट ब्लैक कलर बैकग्राउंड पर ऑरेंज कलर है. SBH-34 जय श्री राम एडीशन हेलमेट 580 mm की मीडियम साइज और 600 mm की लार्ज साइज में उपलब्ध है. हेलमेट को पहनने वाला अपनी जरूरत के हिसाब से एक से ज्यादा सीरीज में एडजस्ट कर सकता है. एक्सीडेंट के दौरान इसमें मैक्सिमम इंपैक्ट रोकने के लिए हाई डेंसिटी EPS लगाया गया है. गौरतलब है कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More