कोरोना से काली नहीं होगी बनारसियों की होली, निकाला नायाब तरीका

वाराणसी के बाजारों में मास्क की बिक्री में काफी तेजी आई है। बाजार में भी कोरोना से बचने के लिए अलग-अलग प्रकार के मास्क आए

0

चीन सहित तमाम देशों के बाद भारत में कोराना वायरस के 31 संक्रमित रोगी पाए जाने के बाद पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश के आगरा में एक ही परिवार के 6 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश में एलर्ट जारी कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जहां चिकित्सा विभाग के द्वारा अस्पतालों में अलग से वार्ड बनाए गए हैं तो वहीं घरों में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में भय का माहौल है। यही वजह है कि वाराणसी के बाजारों में मास्क की बिक्री में काफी तेजी आई है। बाजार में भी कोरोना से बचने के लिए अलग-अलग प्रकार के मास्क आए हुए है।

होली नहीं होगी काली-

कोरोना वायरस ने भारत में ऐसे समय में दस्तक दी है जब हर किसी पर होली का रंग चढ़ने वाला है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या ये समय होली खेलना उचित है? हालांकि बाजारों में इन दिनों मास्क की बिक्री बढ़ गई है। वजह चीन के बाद देश के तमाम हिस्सों में फैले कोरोना वायरस है।

भारत में कोरोना वायरस के दशक के बाद मास्क की बिक्री जहां एक तरफ काफी बढ़ गई है तो वहीं दूसरी ओर बाजार में अनेक प्रकार के मास्क बिक रहे हैं इससे दाम भी काफी बढ़ गए हैं। इससे कम से कम बनारसियों की होली वायरस के साये में काली नहीं होगी। मास्क पहनकर होली खेलते देखना अलग ही अनुभव देगा।

बनारसी हैं भयभीत-

लोगों की माने तो वाराणसी में वायु प्रदूषण वैसे ही काफी है, इसके बाद कोरोना वायरस की वजह से मास्क खरीदना पड़ रहा है। लोगों की माने तो जिस तरह से चीन और तमाम देशों के बाद भारत में कोरोना वायरस के संक्रमित रोगी सामने आए हैं उससे भय तो व्याप्त है ही माहौल को देखते हुए तमाम किस्म के मास्क पर जोर दिया जा रहा है।

जहां अभिभावक मास्क पहने दिख रहे हैं वहीं बच्चे भी मास्क लगाये घूम रहे हैं। पूरे परिवार को मास्क लगाकर घूमते देखना अजीब सा लग रहा है। अगर बनारसियों को मास्क लगाये होलिका दहन करते देखें या फिर अबीर गुलाल से सराबोर होते देखें तो आश्चर्य में मत पड़ियेगा।

यह भी पढ़ें: कोरोना: दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कारण हफ्तों से नहीं छुआ अपना चेहरा : ट्रंप

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More