कोरोना: दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद

0

कोरोना(Corona) वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं। देश में अब तक कोरोना वायरस के 30 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। अब दिल्ली सरकार ने कोरोना की वजह से महत्वपूर्ण फैसला लिया है। दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है तो वहीं दिल्ली सरकार के दफ्तरों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस पर भी रोक लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें : आम्रपाली दुबे ने क्यों किया निरहुआ को नाराज, देखें वीडियो

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार के दफ्तरों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस पर भी रोक लगा दी गई है।

ये भी पढ़ें : ब्लैक बिकिनी में Monalisa का हॉट अवतार, देखें Photos

मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 31 मार्च तक दिल्ली के प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। यानी पांचवीं क्लास तक के बच्चों के सभी स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार यह फैसला शुक्रवार, 6 मार्च से लागू होगा। इनमें सरकारी, प्राइवेट, ऐडेड, एनडीएमसी सभी स्कूल शामिल हैं। हमने कोरोना वायरस को लेकर सभी स्कूलों को अडवाइजरी जारी की है।

ये भी पढ़ें : Akshara Singh के ‘प्राइवेट रोमांस’ की धूम, धांसू Holi सॉन्ग हुआ वायरल

इसके साथ अलावा कोरोना(Corona) को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने एक और ऐहतियातन कदम उठाया है। दिल्ली सरकार ने अस्थाई तौर पर अपने दफ्तरों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगा दी है।

ये भी पढ़ें : Khesari Lal Yadav ने लगाया गुलाल तो मिला जवाब ‘बानी हम शादीशुदा हो…’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More