Varanasi: चौबेपुर में बस-ट्रक की जोरदार टक्कर, 30 यात्री घायल

कैथी गांव के पास भंदहा नगर के आगे हुई दुर्घटना, बस के परखचे उड़े

0

वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के कैथी गांव के पास भंदहा नहर से आगे गुरूवार को ट्रक और बस की जोरदार टक्कर में 30 यात्री घायल हो गये. इनमें गंभीर रूप से घायल दस लोगों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में और बाकी घायलों को पं.दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय और सैदपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद घायलों की चीख-पुकार के बीच करीब एक घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा.

Also Read : Mohansarai ट्रांसपोर्ट नगर : किसान राजनीतिक दलों का बहिष्कार करेंगे

जानकारी के अनुसार बस सवारियों को लेकर बलिया जा रही थी. इसी दौरान कैथी टोलप्लाजा पर टैक्स बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने वाहन को कट से मोड़ लिया. तभी पीछे से आ रही बस ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस के आगे के परखचे उड़ गये. वाहनों में टक्कर और घायलों की चीख-पुकार सुनकर राहगीर और आसपास के लोग पहुंचे. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजा जाने लगा. अधिकतर घायलों को चिरईगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. इसके बाद उन्हें दीनदयाल अस्पताल भेजा गया. यहां से गंभीर रूप से घायल दस लोगों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया. आठ लोगों को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा अन्य घायल सैदपुर सीएचसी में भर्ती कराए गए हैं.

गाजीपुर और बलिया के हैं अधिकतर घायल

दुर्घटनाग्रस्त बस कासिमाबाद के पूर्व ब्लाक प्रमुख की बताई गई है. यह बस वाराणसी से गाजीपुर, कासिमाबाद, रसड़ा, नगरा होते हुए बलिया के मनियर तक जाती है. यह दोपहर 2.40 बजे वाराणसी के आशापुर से छूटती है और रात्रि 9.30 बजे अपने मनियर पहुंचती है. घायलों में बलिया की काजल (23), ओमकार नाथ शुक्ला (45), राकेश मद्धेशिया (22), मुन्नी देवी (55), गाजीपुर के रामभरत, बबलू गुप्ता (45), मनीष खैरवार (21), पीयुष (22), लालजी यादव (45), पूजा (30), दीपक (20), ताहिर अहमद (40), रीना यादव (32) पंकज दुबे (35), बिंदु मती (45), छोटेलाल (42), सोमनाथ (50) आदि हैं.

महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर मौत

चौबेपुर थाना क्षेत्र के राजवाड़ी के पास हाईवे पर गुरूवार को एक महिला को अज्ञात वाहन ने रौद दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. शव क्षत-विक्षत हो गया था जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो गई थी. सूचना पर चौबेपुर थाना प्रभारी विद्या शंकर शुक्ला सहयोगियों के साथ पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया. पुलिस महिला की पहचान कराने का प्रयास कर रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More