Varanasi: वाराणसी में ज्ञानवापी प्रकरण में दक्षिणी तहखाना की छत की मरम्मत की अनुमति सबंधित अर्जी पर शुक्रवार को जिला जज की अदालत में सुनवाई होगी. इस मामले को लेकर 11 अप्रैल को सुनवाई होनी थी मगर ईद की छुट्टी होने की वजह से अब 12 अप्रैल को सुनवाई होगी.
जब पिछली बार इस मामले को लेकर सुनवाई हुई थी तो काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की ओर से अर्जी दी गई थी. इसमें कहा गया था कि तहखाने के पुजारियों द्वारा छत जर्जर व कमजोर होने से उसके गिरने तथा जान जाने की आशंका भी जताई गई है. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर छत की मरम्मत की अनुमति और छत पर आवागमन प्रतिबंधित करने का आदेश दिया जाए.
ASI के सर्वे को लेकर भी होनी है सुनवाई
बंद तहखाने और अन्य जगहों का भी वैज्ञानिक तरीके से सर्वे करने के लिए राखी सिंह की ओर से भी गुहार लगाई गयी है . इस अर्जी को लेकर भी सुनवाई होनी है. इसको लेकर पहले भी वाराणसी की जिला अदालत में सुनवाई हुई थी. उस वक़्त प्रभारी जिला जज अनिल कुमार पंचम की अदालत में दोनों पक्षों ने अपनी अपनी दलील रखी.
जहां हिंदू पक्ष ने और भी बेहतर साक्ष्य व प्रमाण के आधार को देखते हुए दो शेष तहखानों की एएसआई (ASI) सर्वे मांग को आवश्यक बताया वहीं मुस्लिम पक्ष की तरफ से इस पर आपत्ति जताई गई. हालांकि जिला अदालत ने दोनों पक्षों की दलील को सुनने के बाद इस मामले में आगे की तारीख दे दी थी. आज इस लेकर भी सुनवाई होनी है.
Also Read: Laapata Sitaare: गजनी से धमाकेदार एंट्री के बाद भी इस वजह से डूबा असिन का कैरियर
आज होगी मां शृंगार गौरी की पूजा
ज्ञानवापी परिसर में विराजमान मां शृंगार गौरी की आज पूजा की जाएगी. नवरात्र के चतुर्थ पर ज्ञानवापी की वादिनी महिलाएं पूजा अर्चना करेंगी. साथ ही इस पूजा में सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णुशंकर जैन भी शामिल होंगे. वादिनी के नेतृत्व में अन्य महिलाएं भी मां ऋृंगार गौरी के दर्शन पूजन करेंगी. लेकिन दर्शन के पहले मैदागिन से शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा में विष्णु जैन के साथ ही वाराणसी के तमाम धर्माचार्य शामिल होंगे.
यह फैसला चेतगंज स्थित सरस्वती वाजनालय में लिया गया. फैसला लेने की बैठक लाल बाबू के अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में धर्म को बचाने के लिए मां गौरी का दर्शन करने की अपील की गई. चैत्र नवरात्र के चतुर्थ दिन 12 अप्रैल को मैदागिन स्थित गोरक्षपीठ से शोभायात्रा प्रारंभ की जाएगी .
Written By – Harsh Srivastava