Varanasi: मकान में तेज धमाके के बाद लगी आग, दो की मौत
अवैध घरेलू गैस रीफिलिंग का चल रहा था धंधा, प्रशासन को भनक तक नहीं
वाराणसी: आदमपुर थाना क्षेत्र के कोयला बजार इलाके स्थित दो मंजिले मकान में मंगलवार की सुबह तेज धमाके के बाद आग लगने से दो लोगों की मौत हो गयी. इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में जितने मुंह उतनी बातें होने लगीं. चर्चाओं के बीच पता चला कि मकान के ग्राउंड फ्लोर में परचून की दुकान व प्रथम तल पर गैस सिलेंडर बिक्री व अवैध गैस रीफिलिंग का काम होता था.
हादसे के बाद दुकान मालिक फरार
घटना के बाद से दुकान का मालिक फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. सूचना के बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने घंटों कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दुकान से दो युवकों के झुलसे शव निकाले गये. दोनों शवों को मोर्चरी भेजने के साथ उनकी पहचान करायी जा रही है. दोनों की मौत झुलसने व दम घुटने से होनी बतायी जा रही है.
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने निकाले झुलसे शव
फायरब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि कोयला बाजार में दुकान में आग लगी थी. यहां अवैध रूप से गैस रीफिलिंग की जाती रही. आसपास के लोगों ने बताया कि बंद दुकान में पहले तेज धमका हुआ और धुआं निकलने लगा. लोग कुछ समझते इससे पहले आग की तेज लपटें उठने लगीं. लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम व आदमपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया पर यहां धुंआ बहुत ज्यादा भरा हुआ था. फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद है और आग लगने के कारणों का पता लगा रही है. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि मरने वालों में हसनपुर मौहल्ले का एक युवक है. पुलिस सच्चाई का पता लगा रही है.
शार्ट सर्किट की आशंका
वहीं सीएफओ आनंद ने बताया कि चेतगंज स्थित फायर स्टेकशन को आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर उनकी टीम पहुंची तो पता चला कि परचून की दुकान के आड में गैस रीफिलिंग का धंधा चल रहा था. अंदर जाने पर मकान की पहली मंजिल पर दो लोग गैसे सिलेंडर से चिपके मिले. उन्हें बडी बहादुरी से निकाल कर मंडलीय अस्प ताल भेजा गया. दोनों गैस रीफिलिंग का काम कर रहे थे. शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जतायी गयी है.
Ram Mandir: दिन में भव्य तो रात में दिखेगी अलौकिक छवि
फैजान व संतोष नाम की हुई शिनाख्त
घटना के बाद दुकान से दो शवों को निकला गया है जिन्हें फैजान व संतोष के रूप में शिनाख्त की गयी है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों की मौत झुलसने व दम घुटने से होनी बतायी जा रही है.