वाराणसीः बर्तन के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान राख
वाराणसीः भेलूपुर थाना अंतर्गत दुर्गाकुंड क्षेत्र स्थित चित्रकूट अपार्टमेंट में बनाए गए बर्तन के गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों का सामान राख होने की सूचना है. आशंका व्यक्त की गई है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है. जिस अपार्टमेंट में स्थित गोदाम में आग लगी है उसे शेखर दीक्षित का बताया जा रहा है.
घंटों मशक्कत के बाद बुझी आग
गोदाम के मालिक शेखर दीक्षित ने बताया कि रोजाना की तरह वह आज सुबह जब यहां पहुंचे तो गोदाम के अंदर से धुआं निकल रहा था. यह देख वह घबड़ा गए. आनन फानन में उन्होंने दरवाजा खोला तो गोदाम से आग की लपटें बाहर निकलने लगी. उनके शोर मचाने पर पहुंचे , लोगों में गोदाम की स्थिति देख अफरा तफरी मच गई. वहां से हटकर उन्होंने इसकी सूचना समीप की पुलिस चौकी पर तथा फायर ब्रिगेड को दी.
उधर गोदाम में आग लगने की जानकारी फैली तो वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. इस बीच सूचना पाकर स्थानीय पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. लोगों को हटाकर बढ़ाकर गोदाम में लगी आग को बुझाने में दमकल कर्मी जुट गए. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
Also Read: ” देवशयनी एकादशी पर किया गया आदिकेशव को नमन ”
गोदाम में भरा था कुकर, मिक्सर ग्राइंडर संग इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
गोदाम के मालिक शेखर दीक्षित ने बताया कि इस आग लगने के कारण उनका लाखों का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि इस आग लगने के कारण लगभग 25 लाख का सामान जलकर बर्बाद हो गया है. गोदाम में कुकर, मिक्सर ग्राइंडर, घरेलू कार्य में आने वाले बर्तन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भरे थे.