वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के रामकटोरा निवासी अर्जुन विश्वकर्मा (60) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवारवालों को घटना की जानकारी सोमवार की सुबह हुई. अर्जुन विश्वकर्मा के बेटे की 13 फरवरी को शादी थी. इससे पहले ही विवाद से क्षुब्ध होकर पिता ने फांसी लगाकर इहलीला समाप्त कर लिया. इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. शादी के सारी तैयारियां वर व वधू पक्ष से हो चुकी थीं. अब वहां मातम पसर गया है.
Also Read : CM Yogi पहुंच सकते हैं संत रविदास की जन्मस्थली सीरगोवर्धनपुर
जानकारी के अनुसार अर्जुन विश्वकर्मा मुंबई में कारपेंटर का काम करता था. उसके बेटे की शादी 13 फरवरी को तय है और बारात निकलनी थी. रविवार को को परिवार में किसी बात को लेकर विवाद होने लगा. इसी बीच पिता-बेटे में भी झगड़ा हो गया. यह देख रिश्तेदारों ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
रात में घर में हुआ था विवाद, सुबह फंदे पर लटकती मिली लाश
परिवार के लोगों और रिश्तेदारों ने समझा कि हर घर में विवाद होते हैं, सुबह तक सब मामला ठीक हो जाएगा. इसके बाद अर्जुन कमरे में सोने चला गया. घर की सजावट का काम चालू था. सोमवार की सुबह जब देर तक दरवाजा नही खुला तो परिजनों ने आवाज लगाई. दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नही हुई. संदेह होने पर लोगों ने खिड़की सें झांका तो अंदर पंखे की कुंडी से फांसी के फंदे पर अर्जुन की लाश लटक रही थी. यह देख परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे. यह देख आसपास के लोग भी पहुंच गये. सूचना पर पुलिस पहुंची. दरवाजा खोलकर फंदे से शव उतारवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना था कि अर्जुन विश्वकर्मा शराब का आदी था. अब तक की जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आई हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की स्थिति स्पष्ट होगी.