वाराणसी में पीएम-सीएम के खिलाफ लगे नारे, किसानों ने सड़क पर फेंक दी सब्जियां
सब्जी मंडियों के समय में बार-बार बदलाव को लेकर किसानों का गुस्सा बढ़ता जा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसानों ने लाखों रुपये की हरी सब्जियां सड़क पर फेंक दी। लालपुर स्थित सब्जी मंडी के दुकानदारों और किसानों ने पीएम और सीएम के खिलाफ नारेबाजी भी की।
डीएम से नाराज हैं सब्जी विक्रेता-
लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सब्जी मंडियों के खुलने एक खास समय सारिणी बना रखी है। इसके तहत पहले सुबह 3 बजे से 6 बजे तक सब्जी मंडी खोलने की इजाजत दी गई थी। लेकिन लॉकडाउन 3.0 में जिला प्रशासन ने इस व्यवस्था को बदलते हुए सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मंडी खुलने का फरमान जारी कर दिया। इसे लेकर सब्जी विक्रेता गुस्से में हैं।
सड़क पर फेंकी सब्जियां-
इसी बीच तय वक्त के पहले ही मंडी में दुकानें खुल गईं तो किसानों का पुलिस का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। पुलिस ने सब्जी मंडी के अध्यक्ष और कुछ अन्य पदाधिकारियों को अपने साथ पुलिस चौकी लेते आई।।बताया जाता है कि ये खबर जैसे ही सब्जी मंडी पहुंची, सब्जी विक्रेता गुस्से से भर उठे। दुकानदारों ने सब्जियों को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया। देखते ही देखते अफ़रातफ़री मच गई। दुकानदारों का कहना है पहले तय की गई टाइमिंग ठीक थी। अब नए आदेश से ना सिर्फ किसानों को दिक्कत होगी, बल्कि उनकी सब्जियां भी खराब होंगी।
डीएम ने दर्ज कराया मुकदमा-
दूसरी ओर सब्जियों को सड़क पर फेंकने के मामले को डीएम कौशलराज शर्मा ने गंभीरता से लिया है। डीएम ने पांच नामजद आढ़तियों के साथ 50 अज्ञात सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघ का केस दर्ज कराया है। साथ ही सब्जी मंडी को दो दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : पुलिस ने इस अंदाज में मनाया बच्ची का जन्मदिन, हो रही है तारीफ
यह भी पढ़ें: वाराणसी : दुकानें खुलते ही ‘OUT OF STOCK’ हुईं शराब !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]