Varanasi: ट्रेन के इंजन पर चढ़ा बुजुर्ग करंट से झुलसा, हालत गंभीर
Varanasi: बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म न. 1 पर खड़ी उधना – बनारस एक्सप्रेस ट्रेन के पावर इंजन के ऊपर चढ़ा एक बुजुर् हाई टेंशन तार की चपेट में आ कर गंभीर रूप से झुलस गया. प्लेटफार्म पर मौजूद लोग यह घटना देख हतप्रभ हो गए. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे उधना-बनारस ट्रेन बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म न. 1 पर खड़ी थी. इस बीच लगभग 60 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति इंजन के ऊपर की तरफ चढ़ गया और हाई टेंशन तार की चपेट में आ कर बुरी तरह झुलस गया. मौके पर पहुँची जीआरपी ने उसे गंभीर अवस्था मे रेलवे हॉस्पिटल भेजा.
बिजली के खंभे पर चढे लाइनमैन की करंट से मौत
वाराणसी के ही पयागपुर गांव में मंगलवार की शाम खंभे पर चढ़कर मरम्मत का काम करते समय करंट की चपेट में आकर बिजली विभाग के संविदाकर्मी की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने टोडरपुर विद्युत उपकेंद्र पर शव रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना पाकर बिजली विभाग के अधिकारी राजातालाब थाने पहुंचे और परिजनों को नियमानुसार आर्थिक मदद का आश्वासन दिया. इसके बावजूद टोडरपुर विद्युत उपकेंद्र पर देर रात तक प्रदर्शन जारी रहा.
राजातालाब थाना क्षेत्र के टोडरपुर का रहने वाला धर्मराज (28) बिजली विभाग में संविदा पर लाइनमैन था. देर शाम धर्मराज पयागपुर गांव में बिजली की मरम्मत करने गया था. वह सीढ़ी लगाकर बिजली के खंभे पर चढ़ा था, उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
Also Read: हज करने पहुंचे 550 तीर्थयात्रियों ने तोड़ा दम, जानें क्यों हो रही हैं मौतें ?
परिवार में पसरा मातम
घटना की जानकारी मिलते ही लाइनमैन के परिवार में मातम पसर गया. परिजनों ने बताया कि धर्मराज पांच भाइयों में सबसे बड़ा था. पांच वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी, लेकिन बच्चे नहीं हैं. धर्मराज की मौत की सूचना पाकर उसकी पत्नी माया की हालत बेसुधों जैसे थी. अधिशासी अभियंता मनोज झा ने बताया कि विभाग की तरफ से उन्होंने धर्मराज के पिता गुलाब को आर्थिक मदद देने का लिखित आश्वासन दिया है. ठेका कंपनी ने भी आर्थिक मदद देने की लिखित पेशकश की है.