टावर पर चढ़ा शराबी, याद आ गया ‘शोले’ का वीरु !
लॉकडाउन 3.0 पर शराब का सुरूर छाया नजर आ रहा है। शराब बिक्री को हरी झंडी मिली तो दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते लोगों की भीड़ नजर आई। खैर, जैसे-तैसे हालात संभले तो अब शराबी उत्पात मचाने लगे हैं। वाराणसी के चौकाघाट मोहल्ले में एक युवक पर नशा कुछ इस कदर हावी हुआ की वह मोबाइल टावर पर ही चढ़ गया।
टावर पर करने लगा नौटंकी-
लोग अपने काम में मशगूल थे। इसी बीच लोगों की नजर मोबाइल टावर पर चढ़े युवक पर गई। युवक कभी गाना गा रहा रहा तो कभी लोगों को गाली दे रहा था। कुछ देर में ही मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस बुलाई गई, लेकिन शोले के वीरू के किरदार में दिख रहे युवक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। बाद में फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद युवक को टावर से नीचे उतारा।
हंगामा करने वाले शराबी पर कार्रवाई-
टावर पर चढ़कर हंगामा करने वाला युवक लक्कड़मंडी क्षेत्र का रहने वाला है। इसका नाम अवधेश बताया जा रहा है। पुलिस ने हंगामा करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके ऊपर धारा 151 के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। सवाल ये है कि राजस्व मुनाफे के चक्कर में आखिर क्यों समाज को अंधेरे में झोंका जा रहा है ?
यह भी पढ़ें: शराब की खातिर खंभे पर चढ़ा शख्स, आत्महत्या तक की दी धमकी
यह भी पढ़ें: शराब की दुकानें खोलने के खिलाफ रजनीकांत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)