वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र के भदरासी रोड स्थित बढ़ैनी के पास शुक्रवार की सुबह स्कूली बस के बगल से निकलने चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली खाई में पलट गई. इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली चालक 20 वर्षीय अजीत की मौत हो गई. जबकि उसका साथी नन्हकू राम (21) गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल नन्हकू को अस्पताल में भर्ती कराया है. बाद में पुलिस ने जेसीबी से ट्रैक्टर ट्राली को खाई से बाहर निकलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Also Read : Sirathu MLA Pallavi Patel पहुंचीं बैरवन, किसानों से किया संवाद
जानकारी के अनुसार अजीत और नन्हकू मिर्जापुर जिले के नंदूपुर स्थित ईंट भट्ठा पर मजदूरी करते थे. भोर में वह भट्ठे से ट्रैक्टर ट्राली पर ईंट लादकर भदरासी गांव लाए. यहां ईंट गिराने के बाद वह भट्ठे के लिए लौट रहे थे.
ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब गए थे दोनों
ट्रैक्टर ट्राली भदरासी से बढ़ैनी रोड की ओर बढ़ी तभी सामने से स्कूल बस आ गई. रास्ता संकरा था और अजीत ने ट्रैक्टर ट्राली बगल से निकालने की कोशिश की. इसी दौरान अचानक असंतुलित होकर ट्रैक्टर ट्राली खाई में जा गिरी. उस पर सवार अजीत और नन्हकू ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब गए. दुर्घटना देख राहगीर और आसपास के लोग पहुंचे. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस आई. पुलिस ने जेसीबी मंगाकर ट्रैक्टर ट्राली को सीधा किया. इसके बाद अजीत का शव निकाला जा सका. नन्हकू घायल था तो पुलिस उसे अस्पताल ले गई.
झारखंड का रहनेवाला था अजीत
मृतक अजीत मूल रूप से रांची (झारखंड) के मंदरो गांव का मूल निवासी था. मां मंगरी देवी और पिता बेनीराम के साथ मिर्जापुर स्थित ईंट भट्ठे पर रहकर मजदूरी करता था. उसकी शादी नही हुई थी. बेटे की मौत की खबर सुनकर रोते-बिलखते माता-पिता मौके पर पहुंचे. उधर, घायल नन्हकू राम झारखंड के ही लोहरदगा का निवासी है.