बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवॉर्ड से सम्मानित हुए वाराणसी डीएम कौशल राज शर्मा

0

राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) के मौके पर वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड 2020 से नवाजा गया। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें ये अवॉर्ड दिया गया।

मतदाता पुनरीक्षण के दौरान त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार कराने के लिए यूपी इलेक्शन कमिशन उन्हें यह अवॉर्ड देगा। बता दें कि आईएएस कौशल राज शर्मा लखनऊ के जिलाधिकारी रह चुके है। इस दौरान भी उन्होंने अमिट पहचान छोड़ी थी।

त्रुटिहीन मतदाता सूची तैयार करने के लिए दिया गया अवॉर्ड-

बताते चलें कि दिसंबर 2019 और जनवरी 2020 में निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार मतदाता सूची की गलतियों को विशेष अभियान चलाकर त्रुटि रहित कराया था। इसके साथ ही 39549 नए मतदाताओं को भी इस सूची में शामिल किया था,जिसमें दिव्यांग,युवा और महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा थी।

24 हजार लोगों का नाम कटवाया-

इन सब के अलावा 24 हजार से अधिक मृतक और डुप्लिकेट मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची से हटवाए थे। बताते चलें कि त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के लिए जिले में 2920 बीएलओ लगाए गए थे, जो घर- घर जाकर सत्यापन का काम कर रहे थे।

1506 दिव्यांगों को सूची में किया था शामिल-

जिले में चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर दिव्यांगों को इस सूची में शामिल किया गया है। इलेक्शन कमिशन के आंकड़े के मुताबिक वाराणसी जिले में इस अभियान में 1506 दिव्यांगों को इस सूची में शामिल किया गया था।

यह भी पढ़ें: वाराणसी : डाटा इंट्री ऑपरेटर अजित कुमार मिश्रा को लगा पहला टीका, बताया अनुभव

यह भी पढ़ें: वाराणसी : कॉलेज के चेयरमैन को छेड़खानी करना पड़ा महंगा, ​परिजनों ने जमकर की पिटाई, VIDEO वायरल

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More