Varanasi: ज्ञानवापी की छत पर पड़ी दरार, मंडराया खतरा…
Varanasi: ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाने की छत को ठीक करने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी गई जिससे कि अचानक होने वाली जान-माल के नुकसान की घटना को रोका जा सके. वहां के पुजारी ने बताया कि ज्ञानवापी में नमाजियों की बढ़ती संख्या के कारण छत पर ज्यादा दबाव पड़ रहा है. इस समस्या को ठीक करने के लिए इसपर नियंत्रण की आवश्यकता है. इसे लेकर जिला जज की अदालत से ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाने की छत की नए सिरे से मरम्मत करने की मांग की गई है जिस पर इसी माह की 19 मार्च को सुनवाई होनी हैं.
ज्ञानवापी में अचानक बढ़ी नमाजियों की संख्या
शैलेंद्र कुमार पाठक के अनुसार व्यासजी के तहखाने के पुजारी ने फोटो भेजकर बताया कि पूजा स्थल के पास की दीवारें और छत काफी पुरानी और जर्जर हो चुकी हैं. छत से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है और वहां पर लगे एक पत्थर की बीम में दरार भी पड़ गई है. व्यासजी के तहखाने में पूजा शुरू होने के बाद ज्ञानवापी में नमाजियों की संख्या भी बढ़ गई है, जिसके कारण छत पर दबाव बढ़ गया है साथ ही धीरे-धीरे दरार भी बढ़ रही हैं.
Also Read: Varanasi: जिसकी दर्ज थी गुमशुदगी उसके ही शव को लेकर भटक रही थी पुलिस
ज्ञानवापी के छत से अचानक गिरा पत्थर
बता दें कि 15 फरवरी को अचानक भीड़ के दबाव के कारण छत में कंपन हुई और एक पत्थर गिर गया थ . इससे वहां पर मौजूद पुजारी घबरा गए और जल्द से जल्द वहां की मरम्मत करने की मांग कर रहे हैं . साथ ही, छत की जर्जर स्थिति के दृष्टिगत बहुत बड़ी संख्या में लोगों के वहां इकठा होने पर भी नियंत्रण की आवश्यकता है. इस संबंध में रिसीवर नियुक्त किए जा चुके हैं और जिलाधिकारी को भी सूचित किया गया है, लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.