वाराणसीः जम्मू आतंकी हमले में घायल दंपति की हुई घर वापसी, विधायक मिलने पहुंचे
जम्मू में हुए आतंकी हमले में घायल काशी के दंपति की मंगलवार को घर वापसी हो गई. दोनों शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के काल भैरव वार्ड स्थित हाथी गली में रहते हैं. दंपति की घर वापसी की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक डा. नीलकंठ तिवारी उनके घर पहुंचे. उन्होंने घायल अतुल मिश्रा और पत्नी नेहा से उनका हाल पूछा. इसके साथ ही वहां घटित घटना के बारे में जानकारी ली. अतुल ने विस्तार से सारी घटना के बारे में बताया.
Also Read : अगर बहन प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ी होती तो हार गये होते मोदी-राहुल गांधी
प्रशासन से वार्ता कर कराई इलाज की व्यवस्था
जम्मू संभाग के रिहायसी इलाके में रविवार को एक यात्री बस पर आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमे नौ यात्रियों को जान गवानी पड़ी थी और 37 अन्य घायल हुए थे. वहीं घायलों में हाथी गली निवासी अतुल मिश्रा व उनकी पत्नी नेहा मिश्रा भी थीं. घटना की जानकारी मिलने पर विधायक नीलकंठ तिवारी ने प्रशासन से बात किया ताकि दोनों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराई जा सके. वहीं दोनों के वापस आ जाने से परिवार के लोग खुश हैं.
सालगिरह के अवसर पर पहुंचे थे माता के दरबार
आतंकी हमले में घायल अतुल मिश्रा के चाचा योगेश मिश्रा के अनुसार उनका भतीजा और बहू शादी की पहली वर्षगांठ पर माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद लेने जम्मू-कश्मीर गए थे. बीते 6 जून को दोपहर में दोनों वाराणसी कैंट स्टेशन से बेगमपुरा ट्रेन से मंदिर दर्शन के लिये रवाना हुए थे. बताया कि 7 जून को अतुल और नेहा की शादी की सालगिरह थी. वहां माता वैष्णो देवी का दर्शन के बाद 9 जून को शिवखोड़ी में दर्शन पूजन कर बस से लौट रहे थे. बस में सफर के दौरान उनपर और अन्य यात्रियों पर आतंकियां ने हमला कर दिया.